झारखंड : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर केस दर्ज, हेमंत और शिबू सोरेन पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर रांची के कांके थाना में मामला दर्ज हुआ है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गुरुजी शिबू सोरेन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर थाने में मामला दर्ज किया गया है. इस पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बाबूलाल फर्जी मुकदमों से नहीं डरने वाले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2023 5:58 AM
feature

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सांसद सह झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कांके पतराटोली निवासी सोनू तिर्की की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर श्री मरांडी का बयान पोस्ट किया गया है. इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सांसद शिबू सोरेन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है. गलत बयानबाजी कर सोरेन परिवार के खिलाफ द्वेष उत्पन्न किया जा रहा है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कांके थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर संजय नायक को अनुसंधान की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

फर्जी मुकदमों से नहीं डरेंगे बाबूलाल : बीजेपी

प्रदेश बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ राजधानी में केस दर्ज होने पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी की ‘संकल्प यात्रा’ से राज्य सरकार व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घबरा गये हैं. इसलिए राज्य सरकार के इशारे पर बाबूलाल मरांडी के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं. इससे बाबूलाल डरनेवाले नहीं हैं. संकल्प यात्रा निकलने के बाद अब तक बाबूलाल मरांडी के खिलाफ सरकार प्रायोजित चौथा मुकदमा दर्ज कराया गया है. श्री षाड़ंगी ने कहा कि ईडी की पूछताछ से बचने के लिए मुख्यमंत्री सर्वोच्च न्यायालय गये हैं, तो वहीं इसकी खीझ उतारने के लिए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पर राज्य सरकार लगातार फर्जी केस दर्ज करा रही है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव :I-N-D-I-A प्रत्याशी बेबी देवी ने चलाया जनसंपर्क अभियान,बेरमो विधायक ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

कांग्रेस, झामुमो व राजद की सरकारों में हो रही लूट : बाबूलाल मरांडी

दूसरी ओर, संकल्प यात्रा के दौरान संताल परगना क्षेत्र के जरमुंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि महाजनी प्रथा से लड़ते-लड़ते हेमंत सोरेन परिवार खुद महाजन बन गये हैं. उन्होंने कांग्रेस, झामुमो और राजद पर गंभीर आरोप लगाये. कहा कि राज्य में हत्या, चोरी अपहरण आम बात हो गई है. उन्होंने लोगों से 2024 में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री और झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाने का आह्वान किया.

राज्य में खनिज संपदा की मची है लूट

उन्होंने कहा कि राज्य में खनिज संपदा की लूट मची है. आरोप लगाया कि आदिवासियों की जमीन लूटने में व्यस्त है. नाम बदल-बदल कर जमीन की लूट की है. कहा कि अपराध, भ्रष्टाचार समाप्त करना है, तो हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री के गद्दी से हटाना होगा. कांग्रेस, जेएमएम और राजद केवल परिवार और पैसे के लिए राजनीति करते हैं. इस सरकार में ना ही रोजगार मिला और न ही बेरोजगारी भत्ता.

Also Read: झारखंड : ईडी के नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, पूछताछ के लिए नहीं हुए हाजिर

बीजेपी के शासनकाल में राज्य का यथोचित विकास हुआ

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अटल जी की सरकार में झारखंड अलग राज्य बना. आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय और संथाली भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल किया गया. कहा कि बीजेपी के शासनकाल में गांव-गांव तक सड़क, बिजली, नदी-नालों पर पुल-पुलिया का निर्माण हुआ. बीजेपी कि सरकार में विकास की चर्चा होती है जबकि कांग्रेस, जेएमएम व राजद की सरकारों में लूट की चर्चा होती है.

हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का लें संकल्प

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के गरीबों को ध्यान में रखकर योजना ला रहे हैं. आवास योजना, किसानों के लिए छह हजार रुपए किसान सम्मान निधि और आयुष्मान योजना से इलाज की सुविधा, कोविड काल में अस्सी करोड़ गरीबों के लिए अनाज की व्यवस्था किया. संताल में दर्जनों योजनाओं पर काम हो रहा है. गंगा नदी पर पुल बन रहा है. कहा कि निजी आवास बनाने वालों के लिए बालू फ्री करने की मांग सदन में किया था, लेकिन स्थानीय लोगों को अवैध बालू रखने के नाम पर पकड जा रहा है और दलालों के माध्यम से बालू दूसरे राज्यों को भेजा जा रहा है. दिल्ली, मुंबई वालों को बालू घाट का जिम्मा दे दिया गया है. उन्होंने लोगों से हेमंत सरकार उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ-साथ 2024 में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री और झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाने का आह्ववान किया.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम : दहशत के साये में टोंटो व गोइलकेरा प्रखंड के ग्रामीण, 40 लोगों ने छोड़ा गांव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version