गाड़ी फाइनेंस ठगी मामले में तीन के खिलाफ केस दर्ज

लालपुर एचबी रोड निवासी जाकिर खान ने गाड़ी फाइनेंस करवाकर ठगी करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ लालपुर थाना में केस दर्ज कराया है.

By PRAVEEN | July 13, 2025 9:33 PM
an image

रांची. लालपुर एचबी रोड निवासी जाकिर खान ने गाड़ी फाइनेंस करवाकर ठगी करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ लालपुर थाना में केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में सिवान निवासी सिद्दिकी परवेज आलम, बोकारो निवासी सरफराज अहमद और एक अन्य शहनवाज अहमद को आरोपी बनाया गया है. जाकिर खान ने बताया कि मेरे बेटे के चचेरे साले सिद्दिकी परवेज आलम ने रांची आकर मेरे नाम से गाड़ी फाइनेंस करा कर ले गया था. उसके द्वारा गाड़ी का इएमआइ नहीं भरने के कारण मेरा सिविल स्कोर खराब हो गया. बाद में मुझे पता चला कि सिद्दिकी बोकारो निवासी अपने साले सरफराज अहमद को गाड़ी देकर खुद मुंबई चला गया था. कुछ माह पूर्व मुझे बोकारो पुलिस से इस बात की जानकारी मिली कि मेरे नाम पर फाइनेंस करायी गयी गाड़ी से अपराध हुआ है. जिसे लेकर केस भी दर्ज है. बोकारो जाने पर पता चला कि शहनवाज अहमद ने मेरे नाम पर फर्जी हस्ताक्षर कर गाड़ी को न्यायालय से मुक्त करा लिया है. गाड़ी की मांग करने पर आरोपी पक्ष के लोग 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रहे हैं. जाकिर खान ने पुलिस को बताया कि गाड़ी मेरे नाम पर होने की वजह से मुझे ही अपना सिविल स्कोर ठीक करने के लिए लगातार लोन भी भरना पड़ रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version