रांची. एमआरपी से अधिक दाम पर शराब बेचने के मामले में रविवार को उत्पाद विभाग की ओर से लालपुर और पंडरा थाना में अलग-अलग केस दर्ज कराया गया. लालपुर थाना में उत्पाद विभाग के दारोगा रूपेश कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मोरहाबादी शराब दुकान में कार्यरत प्रभात रंजन सिंह, विजय कुमार और निखिल कुमार को आरोपी बनाया गया है. जबकि पंडरा ओपी में उत्पाद विभाग के दारोगा अभिषेक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पंडरा स्थित शराब दुकान के कर्मियों मनोज कुमार, अनूप कुमार, भीम कुमार गुप्ता और पंकज कुमार को आरोपी बनाया गया है. उल्लेखनीय है कि एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बिक्री की शिकायत पर उत्पाद विभाग के आयुक्त रवि रंजन शुक्ला ने शनिवार को मामले की जांच की थी. इस दौरान पंडरा और मोरहाबादी स्थित शराब दुकान के कर्मियों द्वारा निर्धारित दर से ज्यादा पर शराब बिक्री करते हुए सातों आरोपियों को पकड़ा गया था.
संबंधित खबर
और खबरें