Home झारखण्ड रांची Ranchi News : युवक का अपहरण कर जानलेवा हमला करने के मामले में केस दर्ज

Ranchi News : युवक का अपहरण कर जानलेवा हमला करने के मामले में केस दर्ज

0
Ranchi News : युवक का अपहरण कर जानलेवा हमला करने के मामले में केस दर्ज

रांची. युवक का अपहरण कर जानलेवा हमला करने और जेवरात लूट की घटना को लेकर एदलहातू मोरहाबादी निवासी रिद्दी विनायक ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि 23 मई की रात 11 बजे वे अपने दोस्त की बाइक पहुंचाने उसके घर हटिया जा रहे थे. इसी दौरान तपन स्वीट्स के पास स्काॅर्पियो गाड़ी से पीछे से धक्का मारने की कोशिश की गयी. डर कर उन्होंने बाइक रोक दी. इसके बाद रोहित कुमार, उसका बड़ा भाई निक्की कुमार, अप्पू कुमार, आर्यन कुमार साह सहित अन्य अज्ञात लोगों ने मुझ पर हमला कर दिया. उस दौरान रोहित ने मुझ पर चाकू से वार किया. वहीं निक्की कुमार ने मेरे गले से सोने की चेन, बाली और अंगूठी छीन लिया. इसकी कीमत तीन लाख रुपये थी. इसके बाद आरोपी मुझे स्काॅर्पियो में बैठाकर तुपुदाना की ओर लेकर चले गये. गाड़ी में सवार आरोहन मंडल, अमित तिर्की, सुमित, हर्ष सिंह, आनंद दुबे ने मुझे जान से मारने की कोशिश की. लगभग दो घंटे बाद उन्होंने मुझे अधमरा कर सिंह मोड़ के पास छोड़ दिया. साथ ही धमकी दी कि यदि पुलिस के पास गये या रांची में नजर आये, तो तुम्हें गोलियों से छलनी कर देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version