रांची. जानलेवा हमला करने और चेन छिनतई के मामले में पटेल नगर हटिया निवासी गौरव सिंह ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि वे दोपहर दो बजे सिंहमोड़ स्थित लाइब्रेरी जा रहे थे. इसी दौरान निफ्ट गेट के पास एक स्कूटी ने धक्का मार दिया, जिस पर स्कूटी सवार से कहासुनी होने लगी. उसने गाली-ग्लौज की और किसी धारदार चीज से मेरी आंख पर प्रहार किया और गले से 15 ग्राम के सोने को चेन छीन लिया. आरोपी कचनार टोली का निवासी है.
संबंधित खबर
और खबरें