31 जुलाई, 2022 को कोलकाता में तीनों विधायक हुए थे गिरफ्तार
विधायक कैश कांड में हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की साजिश रचने के सिलसिले में अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करानेवाले विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह से ईडी पहले चरण में पूछताछ कर चुकी है. अनूप सिंह की शिकायत पर ही कोलकाता पुलिस ने तीनों विधायकों को 49 लाख रुपयों के साथ 31 जुलाई, 2022 को गिरफ्तार किया था. कोलकाता स्थित सक्षम न्यायालय ने तीनों विधायकों को जमानत पर रिहा करने के बाद कोलकाता निगम क्षेत्र में ही रहने की शर्त लगा दी थी. इसकी वजह से तीनों विधायक जमानत मिलने के बाद भी कई दिनों तक कोलकाता में ही रहे. बाद में न्यायालय ने उन्हें झारखंड जाने की अनुमति दी. इसके बाद तीनों विधायक रांची पहुंचे.
कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने अरगोड़ा थाना में दर्ज करायी थी प्राथमिकी
कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने सरकार गिराने की साजिश रचने के सिलसिले में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि असम के मुख्यमंत्री की ओर से सरकार गिराने में शामिल होने के लिए 10 करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर दिया गया था. इसके तहत डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को भी ऑफर दिया गया था. अनूप की इसी शिकायत के बाद तीनों विधायकों को हावड़ा में गिरफ्तार किया गया था.
Also Read: कलकत्ता हाईकोर्ट ने झारखंड के 3 विधायक को दी जमानत, आज विधानसभा के विशेष सत्र में हो सकते हैं शामिल
ईडी ने विधायक अनूप सिंह से कर चुकी है पूछताछ
विधायक अनूप सिंह द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत को ईडी ने पिछले दिनों जांच के लिए ईसीआईआर के रूप में दर्ज करने के बाद उनसे पूछताछ की थी. अनूप से पूछा गया था कि ऑफर की जानकारी किन लोगों को दी गयी. इसके अलावा अनूप और उनके पारिवारिक सदस्यों की संपत्ति और आमदनी से जुड़े सवाल भी पूछे गये.