सीबीआई को रेलवे चीफ इंजीनियर के घर से छापेमारी में मिले 70 लाख, रिश्वत लेने का है आरोप

CBI Raid: सीबीआई दिल्ली की टीम ने रेलवे के चीफ इंजीनियर विशाल आनंद के दो ठिकानों पर छापेमारी की. इसमें सीबीआई को विशाल के घर से 70 लाख मिले हैं. सीबीआई ने इस मामले में चीफ इंजीनियर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Rupali Das | April 29, 2025 11:35 AM
feature

राजधानी रांची से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रांची में स्थित रेलवे के चीफ इंजीनियर विशाल आनंद के घर पर सीबीआई दिल्ली की टीम ने रेड (CBI Raid) की है. इसके साथ ही विशाल के बिलासपुर स्थित घर पर भी छापामारी की गई है. जानकारी के अनुसार, रेलवे इंजीनियर के ठिकानों पर रेड के दौरान सीबीआई की टीम को लगभग 70 लाख रुपये मिले हैं. साथ ही विशाल के भाई कुणाल के घर पर भी सीबीआई ने छापामारी की. यहां से टीम ने करीब एक किलो सोना बरामद किया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रिश्वत लेने का लगा है आरोप

मामले के संबंध में बताया गया कि सीबीआई दिल्ली की टीम को विशाल के खिलाफ रिश्वत लेकर काम करने की जानकारी मिली थी. इसके बाद सीबीआई चीफ इंजीनियर पर नजर रख रही थी. विशाल आनंद साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे, बिलासपुर में चीफ इंजीनियर के पद पर पदस्थापित हैं. सीबीआई को रिश्वत लेने वाली सूचना का सत्यापन करने के बाद जानकारी मिली कि रेलवे में निर्माण कार्य से जुड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी झाझरिया के संचालक और विशाल के बीच काम के बदले रिश्वत देने को लेकर बातचीत और बैठक भी हुई थी.

सीबीआई ने किया चार लोगों को गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच हुई बैठक के बाद कंपनी के एक स्टाफ को रांची में विशाल आनंद के रिश्तेदार को 32 लाख रुपये देने के लिए कहा गया था. मामले की जांच के बाद सीबीआई ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इसमें विशाल आनंद, झाझरिया कंपनी के निदेशक सुशील झाझरिया, निदेशक के प्रतिनिधि सारांश झाझरिया, विन्नाप झाझारिया, कंपनी के कर्मी मनोज पाठक, विशाल आनंद के पिता आनंद कुमार झा, विशाल आनंद के भाई कुणाल आनंद और मेसर्स झाझरिया निर्माण लिमिटेड के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसी केस को लेकर सीबीआई ने कुछ दिनों पहले रेड की थी. इसके बाद रेलवे के चीफ इंजीनियर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था. सीबीआई पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट का JSSC और झारखंड सरकार को नोटिस, अभ्यर्थी बोले- आयोग ने किया आर्टिकल 14 का उल्लंघन

रांची में फिर बढ़ा बाइकर्स गैंग का आतंक, एक ही दिन में दो महिलाओं के गले से छिनी चेन

क्या होगा रांची में रह रहे पाकिस्तानी मूल के तीन बच्चों का, धनबाद की दो महिलाएं उहापोह की स्थिति में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version