इंजीनियर साहिल रतुसारिया पर CBI ने दर्ज किया मामला, 54000 रुपये मांगी थी रिश्वत, क्या है पूरा माजरा

CBI Ranchi: सीबीआई की रांची इकाई ने इंजीनियर साहिल रतुसारिया पर रिश्वत लेने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने लंबित बिलों का सेटेलमेंट करने के एवज में 54000 रुपये रिश्वत मांगी थी.

By Sameer Oraon | March 19, 2025 9:20 PM
an image

रांची, प्रणव: सीबीआई की रांची इकाई ने इंजीनियर साहिल रतुसारिया पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत गुरुवार को मामला दर्ज कर लिया. उस पर शिकायतकर्ता ने लंबित बिलों का सेटेलमेंट करने के नाम पर 54000 रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मामले की जांच के लिए आरोपी के कार्यालय और उसके आवासीय परिसर की तलाशी ली है.

बिल सेटलमेंट करने के एवज में मांग रहा था 54 हजार रुपये रिश्वत

दरअसल मामले की शिकायत करने वाला फर्म ने सिविल कार्य के लिए 27 लाख रुपये का बिल जमा किया था. लेकिन आरोपी ने बिल राशि का 2 फीसदी रिश्वत के रूप में मांग की. इसके लिए उन्होंने उस बिल की राशि को पेंडिंग रखा. इसका सेटलमेंट करने के एवज में वो 54000 रुपये मांग रहा था. जब इससे संबंधित शिकायत सीबीआई को मिली तो उन्होंने पहले इसका सत्यापन किया. इसके बाद शिकायत सही पाये जाने पर उनकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : scorching heat: 125 वर्षों में सबसे गर्म महीना रहा फरवरी 2025

आरोपी के कार्यालय और आवासीय परिसर में सीबीआई की तलाशी

शिकायतकर्ता ने तय रकम का 1.5 फीसदी देने के लिए हामी भारी और पहली किस्त के रूप में 40 हजार 500 रुपये दिया. उसी वक्त केंद्रीय जांच ब्यूरो ने उसे रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद आरोपी के कार्यालय और उसके आवासीय परिसर की तलाशी ली गयी है. मामले की जांच जारी है. इससे संबंधित प्रेस विज्ञप्ति सीबीआई ने जारी कर दी है.

Also Read: Sarhul 2025: रांची में धूमधाम से मनेगा सरहुल, निकलेगी भव्य शोभायात्रा, सरना समितियों ने की ये अपील

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version