खुशखबरी: रांची में यहां खुलेगा सीबीएसइ का क्षेत्रीय कार्यालय, विद्यार्थियों को मिलेगी बड़ी राहत

CBSE Regional Office in Ranchi: रांची के पुंदाग में सीबीएसइ का क्षेत्रीय कार्यालय खोला जायेगा. सीबीएसइ द्वारा जारी सर्कुलर में उपसचिव रामवीर को रीजनल अफसर, रांची नियुक्त किया गया है. जून के अंतिम सप्ताह से क्षेत्रीय कार्यालय में कार्य शुरू होने की संभावना है.

By Dipali Kumari | May 24, 2025 11:17 AM
an image

CBSE Regional Office in Ranchi: राजधानी रांची के पुंदाग में सीबीएसइ (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) का क्षेत्रीय कार्यालय खोला जायेगा. सीबीएसइ द्वारा जारी सर्कुलर में उपसचिव रामवीर को रीजनल अफसर, रांची नियुक्त किया गया है. पहले वह क्षेत्रीय कार्यालय पुणे में पदस्थापित थे. पुंदाग में शालीमार बाग के पास पहले से निर्मित एक अपार्टमेंट में क्षेत्रीय कार्यालय खोला जायेगा. फिलहाल इसके सौंदर्याकरण का कार्य किया जा रहा है. सीबीएसइ देशभर में 13 शहरों में क्षेत्रीय कार्यालय खोल रहा है, जिसमें रांची भी शामिल है.

जून के अंतिम सप्ताह से शुरू हो होगा काम

जून के अंतिम सप्ताह से क्षेत्रीय कार्यालय में कार्य शुरू होने की संभावना है. राज्य में सीबीएसइ के 400 से अधिक स्कूल है. रांची में क्षेत्रीय कार्यालय खुलने से विद्यार्थियों को दस्तावेज संबंधी कार्यों के लिए पटना नहीं जाना होगा. सभी काम पुंदाग स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में ही हो जायेगा. स्कूल की संबद्धता लेने, संबद्धता विस्तार और अपग्रेडेशन जैसे कार्य इसी क्षेत्रीय कार्यालय से होंगे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पटना क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन है रांची

रांची वर्तमान में पटना क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन है. इस कारण किसी भी कार्य के लिए विद्यार्थियों को पटना जाना पड़ता है. क्षेत्रीय कार्यालय के लिए 43 पदों का सृजन भी किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, सीबीएसइ द्वारा रांची के अलावा अहमदाबाद, गुरुग्राम, कोलकाता, लखनऊ और रायपुर में भी क्षेत्रीय कार्यालय शुरू किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

Rahul Gandhi: राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, झारखंड की इस अदालत ने जारी किया गैर-जमानती वारंट

Suicide News: पूरे परिवार के साथ टाटा स्टील के सीनियर मैनेजेर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में चौंकाने वाली बात

Naxal News: लातेहार में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 लाख के इनामी नक्सली पप्पू लोहरा समेत 2 मारे गए

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version