सीएम हेमंत सोरेन ने CBSE के विद्यार्थियों को दी बधाई, देखिये कैसा रहा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

CBSE Result : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीबीएसई के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने परीक्षा में असफल हुए विद्यार्थियों की हौसला अफजाई भी की. सीएम ने सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधनों को भी बधाई दी.

By Dipali Kumari | May 13, 2025 3:54 PM
an image

CBSE Result : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी है. उन्होंने परीक्षा में असफल होने और अपेक्षा के अनुरूप परिणाम मिलने वाले विद्यार्थियों को निराश नहीं होने और कड़ी मेहनत करने की सलाह दी है. सीएम ने सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधनों को भी बधाई दी.

सीएम ने ‘एक्स’ पर किया पोस्ट

सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर ट्वीट कर कहा, “सीबीएससी 12वीं और 10वीं परीक्षा में सफल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई और जोहार. परीक्षा में अपेक्षा के अनुरूप जिन्हें परिणाम नहीं मिल पाया वो निराश न हों, कड़ी मेहनत करते रहें. आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो यही कामना करता हूं.आज इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधनों को भी मैं हार्दिक बधाई देता हूं, जोहार करता हूं”.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

10वीं में 93.66 प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास

सीबीएसई 10वीं में इस बार 93.66 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. लड़कियों का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा. इस बार लड़कियों का रिजल्ट 95% के आसपास रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 91% रहा. जबकि इस वर्ष 12वीं के परिणाम में 88.39% विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है.

इसे भी पढ़ें

रांची में अचानक धधक उठी कार, जलकर हुई खाक

Maiya Samman Yojana: बड़ा फर्जीवाड़ा, 2912 संदिग्ध लाभुकों की हुई पहचान

दूध-फल पर ज्यादा खर्च करते हैं झारखंड के शहरी, ग्रामीण अंडा-मछली और मांस पर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version