Ranchi News : सीसीएल से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को दी विदाई

सीसीएल ने मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले आठ अधिकारी और कर्मचारियों को विदाई दी. सीएमडी निलेंदू कुमार सिंह ने कहा कि अपने कंधों पर जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए कर्मियों ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

By MUNNA KUMAR SINGH | July 1, 2025 1:05 AM
an image

रांची. सीसीएल ने मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले आठ अधिकारी और कर्मचारियों को विदाई दी. सीएमडी निलेंदू कुमार सिंह ने कहा कि अपने कंधों पर जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए कर्मियों ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. सीसीएल परिवार हमेशा उनके योगदान को सम्मानपूर्वक याद रखेगा. जून में कंपनी मुख्यालय से जीएम पर्यावरण आलोक कुमार त्रिपाठी, जीएम सिविल कृष्ण झा, जीएम राजीव रंजन शर्मा, सुशील कुमार सिन्हा, उत्तम कुमार नायक, जितेंद्र कुमार चौधरी, आंनद कुमार और फरहत जहां सेवानिवृत्त हो गये. समारोह में निदेशक मानव संसाधन हर्षनाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी चंद्रशेखर तिवारी भी मौजूद थे. ‎मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (कल्याण) रेखा पांडेय ने किया.

सीएमपीडीआइ से जीएम समेत तीन पदाधिकारी सेवानिवृत्त

रांची. सीएमपीडीआइ से तीन अधिकारी जून में सेवानिवृत्त हो गये. सोमवार को कार्यालय में विदाई दी गयी. जीएम बीपी मिश्रा, राकेश चंद्र दत्ता व जनसंपर्क के जीएम कुमार शशि भूषण सेवानिवृत्त हुए. सीएमडी मनोज कुमार ने कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की. कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी अजय कुमार, यूनियन के प्रतिनिधि सतीश कुमार केशरी, टुकलाल, सौविक भूषण देव, राम स्वरूप खिलेरी, अभय मिश्र, संजय कडम्बार आदि मौजूद थे.

सफाइकर्मियों के बीच स्वच्छता किट का वितरण

रांची. सीसीएल ने 208 सफाई मित्रों के बीच स्वच्छता किट वितरण किया. किट में एप्रन, हैंड टॉवल, सेनिटाइजर, दस्ताने, साबुन और मास्क दिया गया. सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता की असली रीढ़ हमारे सफाइमित्र हैं. हर दिन मेहनत करते हैं और हमारे कार्यस्थलों को स्वच्छ बनाये रखते हैं. मौके पर निदेशक मानव संसाधन एचएन मिश्र, निदेशक तकनीकी चंद्रशेखर तिवारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version