ओके ::: सीसीएल सीकेएस ने डकरा और रोहिणी में प्रदर्शन किया

बीएमएस से संबद्ध सीसीएल सीकेएस ने 14 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को डकरा और रोहिणी में प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2025 6:52 PM
an image

फोटो 31 डकरा 01 प्रदर्शन में शामिल हुए लोग डकरा. बीएमएस से संबद्ध सीसीएल सीकेएस ने 14 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को डकरा और रोहिणी में प्रदर्शन किया. डकरा में नरेश करमाली और रोहिणी में राघवेंद्र पासवान ने अध्यक्षता की. प्रदर्शन को मनोज कुमार रजक, मिथिलेश कुमार सिंह, पिंकू सिंह, राघवेन्द्र पासवान ने संबोधित करते हुए कहा कि कोयला मजदूर अपने हक-अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस कर तैयार हो जायें. समय के साथ व्यवस्था बदल रही है और इसकी मजबूत लड़ाई लड़नी होगी. कहा कि अखिल भारतीय स्तर पर बीएमएस ने जो आंदोलन शुरू किया है, उससे तब तक पीछे हटनेवाले नहीं हैं, जब तक मजदूरों के अनुरूप सरकार निर्णय नहीं कर लेती है. इस अवसर पर रामप्रवेश राम, प्रदेश राम आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version