रोहिणी परियोजना के सीसीएल कर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत

रोहिणी परियोजना के माइनिंग सरदार प्रदीप करमाली की शनिवार को छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.

By DINESH PANDEY | May 4, 2025 9:56 PM
feature

प्रतिनिधि, खलारी़ रोहिणी परियोजना के माइनिंग सरदार प्रदीप करमाली की शनिवार को छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना छत्तीसगढ़ के जशपुर में हुई. प्रदीप करमाली अपने दोस्तों के साथ कार से शादी समारोह में शामिल होने गये थे. लौटने के क्रम में जशपुर के पास कार पर पेड़ गिर गया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि कार में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी मिलने पर रोहिणी परियोजना के माइनिंग स्टाफ और कामगारों के बीच शोक की लहर दौड़ गयी. प्रदीप करमाली मूल रूप से ओरमांझी (रांची) के टुंडाहुली के बीजान गांव के रहनेवाले थे. वर्तमान में रोहिणी परियोजना में कार्यरत थे. वे रोहिणी कॉलोनी के क्वार्टर में रहते थे. प्रदीप के निधन पर रोहिणी परियोजना के अधिकारियों और कामगारों ने सभा कर शोक जताया. शोक व्यक्त करनेवालों में परियोजना पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, मैनेजर दीपक कुमार, सुधीर कुमार सिंह, अमृत भोगता, ध्वजा राम धोबी, नरेश प्रसाद, अजय प्रसाद, नीतीश कुमार, संजय प्रसाद, राघवेंद्र पासवान, विरेंद्र पासवान, रामा उरांव, जसवंत पांडेय, रंजन सिंह, सूरज प्रधान मुंडा, नागेंद्र उरांव, ऋषिदेव प्रसाद, रामस्वरूप राम, चंदा कुमारी, एतवारिया देवी, रिझू गंझू, रूपलाल गंझू, बुधुवा उरांव, अभय नारायण राम आदि शामिल हैं.

कार पर पेड़ गिरने से छत्तीसगढ़ के जशपुर में हुई दुर्घटना

दोस्तों के साथ शादी समारोह में शामिल होने गये थे जशपुरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version