मैक्लुस्कीगंज. खलारी प्रखंड के मायापुर पंचायत में जंगली जंगली हांथीयों का उत्पात दूसरे दिन भी जारी रहा. हाथियों ने हरहु बहेरखाड़ निवासी अरविंद टोप्पो, अजित टोप्पो व जॉर्ज टोप्पो सहित चंदवा मैक्लुस्कीगंज के सीमांत क्षेत्र के दो अन्य लोगों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घरों में रखे बर्तन आदि सामान को रौंद कर नष्ट कर दिया और घरों में रखे अनाज खा गये. खलारी प्रभारी वनपाल अशफाक अंसारी ने बताया कि झुंड में 24 हाथी हैं, जिसमें चार बच्चे भी हैं. कहा कि हाथी भगाओ दल के मजलूम अंसारी, दीपक सहित 13 सदस्यीय टीम के साथ जंगली हाथियों को शुक्रवार की देर शाम रास्ता दिखा दिया गया था, देर रात भारी बारिश के दौरान वापस लौटे हाथियों के झुंड ने तांडव मचाते हुए घरों को नुकसान पहुंचाया और जंगल लौट गये. बताया कि फिलहाल झुंड नकटा पहाड़ के निकट बर्गधा में डेरा डाले हुए है.
संबंधित खबर
और खबरें