रांची एयरपोर्ट पर CEC ज्ञानेश कुमार का स्वागत, 12 और 13 अप्रैल को वॉलेंटियर और BLO से करेंगे बातचीत
CEC Jharkhand Visit: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का स्वागत किया गया. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार उनके स्वागत के लिए रांची एयरपोर्ट पहुंचे. मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा, राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर, रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री समेत निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद थे. वे वॉलेंटियर और बीएलओ से बातचीत करेंगे.
By Guru Swarup Mishra | April 11, 2025 7:55 PM
CEC Jharkhand Visit: रांची-देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार शुक्रवार को रांची पहुंचे. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा, राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर, रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री समेत निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद थे. झारखंड भ्रमण के दौरान वे 12 और 13 अप्रैल को वॉलेंटियर और बीएलओ से बातचीत करेंगे.
शनिवार को रामगढ़ में वॉलेंटियर से करेंगे संवाद
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार अपने तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को रांची पहुंचे. झारखंड भ्रमण के दौरान वे 12 अप्रैल को रामगढ़ जिले के रजरप्पा पहुंचेंगे. सीसीएल गेस्ट हाउस में चुनाव में भाग लेने वाले वॉलेंटियर के साथ संवाद करेंगे. उनके चुनावी अनुभव से वे रू-ब-रू होंगे. 13 अप्रैल को दशम जलप्रपात प्रांगण में वे दुर्गम क्षेत्र में काम करनेवाले बीएलओ से बातचीत करेंगे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।