Ranchi News : 11 से 13 अप्रैल तक झारखंड दौरे पर रहेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 11 से 13 अप्रैल तक झारखंड दौरे पर रहेंगे. इसे लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने तैयारियों की समीक्षा की.

By PRADEEP JAISWAL | April 8, 2025 7:43 PM
an image

रांची (प्रमुख संवाददाता). भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 11 से 13 अप्रैल तक झारखंड दौरे पर रहेंगे. इसे लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने तैयारियों की समीक्षा की. मुख्य चुनाव आयुक्त तीन दिनी झारखंड प्रवास के दौरान रामगढ़ एवं रांची के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे. श्री रविकुमार ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त 11 अप्रैल को रांची पहुंचेंगे. राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह सचिव वंदना डाडेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. फिर रात्रि विश्राम के बाद वह 12 अप्रैल को रामगढ़ जिला के रजरप्पा में लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भाग लेने वाले वालेंटियर्स से मुलाकात कर उनके अनुभवों को जानेंगे. 13 अप्रैल को मुख्य चुनाव आयुक्त रांची के दशम फॉल में बीएलओ से मुलाकात कर दुर्गम क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेंगे. बीएलओ द्वारा निर्वाचन के दौरान हाउस टू हाउस सर्वे, बीएलओ ऐप, मतदान का समय प्रबंधन आदि के विषय की जानकारी लेंगे. अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए श्री रविकुमार ने संबंधित पदाधिकारियों को मुख्य चुनाव आयुक्त के दौरे से संबंधित कार्यों को आवंटित करते हुए बेहतर अनुपालन का निर्देश दिया. उन्होंने रामगढ़ व रांची के कार्यक्रम स्थलों पर तैयारियों का निरीक्षण करते हुए उसे समय पर पूरा करने को कहा. इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा, राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर, रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, रांची एसएसपी चंदन कुमार मौजूद थे. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रामगढ़ जिला के निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी बैठक से जुड़े थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version