Ranchi news : जेसीइसीइबी: प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट रिजल्ट जारी

पहले राउंड की ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

By DEEPESH KUMAR | July 5, 2025 12:28 AM
an image

रांची . झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) की ओर से झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया की जा रही है. पहले राउंड की ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिसके माध्यम से इंजीनियरिंग कॉलेजों के बीई, बीटेक कोर्स में नामांकन ले सकेंगे. इसमें झारखंड के विभिन्न कॉलेजों के अलग-अलग ब्रांच के लिए कुल 2753 छात्र-छात्राओं की सूची जारी की गयी है. इसमें शामिल अभ्यर्थी नामांकन की प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे. दूसरे राउंड के लिए स्टेट मेरिट लिस्ट सात जुलाई को जारी की जायेगी.

सभी कॉलेज वोकेशनल कोर्स को बेहतर करें, ताकि रोजगार से जुड़ सकें विद्यार्थी : कुलपति

रांची विवि में इस सत्र से पीजी में लागू होगी नयी शिक्षा नीति : रांची विवि में पीजी में इस सत्र से नयी शिक्षा नीति लागू कर दी जायेगी. शुक्रवार को कुलपति के साथ नयी शिक्षा नीति के लिए बनायी गयी कमेटी की हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया. यह भी निर्णय लिया गया कि स्नातक में भी नयी शिक्षा नीति के तहत संशोधित करिकुलम लागू कर दिया जायेगा. बैठक में कुलपति ने सदस्यों से जानना चाहा कि तीन वर्षीय स्नातक के बाद दो वर्ष के पीजी कोर्स तथा चार वर्षीय स्नातक के बाद एक वर्ष के पीजी कोर्स तथा दोनों में विद्यार्थियों द्वारा रिसर्च का विकल्प चुनने पर विवि कितना तैयार है. निर्णय लिया गया कि रेगुलर कोर्स में रिसर्च शुरू कराया जा सकता है, जबकि अन्य के लिए विवि को कई मामलों में अपग्रेड होना होगा. बैठक में बताया गया कि स्नातक के चौथे वर्ष का अंतिम छह माह रिसर्च के लिए होगा. इसमें 75 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले को ही रिसर्च का मौका दिया जायेगा. निर्णय लिया गया कि पीजी में एक वर्ष के कोर्स तीन तरह के मोड पर चलेंगे. सदस्यों ने बताया कि स्नातक के नयी शिक्षा नीति के संशोधित सिलेबस पर राज्यपाल की भी स्वीकृति मिल चुकी है. पीजी दो तरह के चलेंगे. इनमें दो वर्ष का तथा एक वर्ष का भी पीजी होगा. तीन वर्षीय स्नातक करनेवाले दो वर्ष का पीजी करेंगे, जबकि चार वर्षीय स्नातक करनेवाले एक वर्ष का पीजी करेंगे. पीजी का पहला तथा यूजी के चौथे साल वाले के लिए एक सिलेबस होगा. जबकि इनके लिए 50 सीट रिजर्व रहेंगे. बैठक में कुलपति के अलावा डीएसडब्ल्यू डॉ एसके साहू, डॉ मनोज कुमार, डॉ नीरज सहित दो टॉपर अनुष्का व ज्योति उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version