सोशल मीडिया से दूर रहे, सौहार्द्र से मनाये पर्व : डीएसपी

मोहर्रम को लेकर मैक्लुस्कीगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई.

By ROHIT KUMAR MAHT | July 2, 2025 7:13 PM
an image

मैक्लुस्कीगंज. मोहर्रम को लेकर मैक्लुस्कीगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कर रहे पुलिस उपाधीक्षक आरएन चौधरी ने कहा कि मोहर्रम का पर्व शांति, संयम व आपसी भाईचारे का पाठ सिखाता है. पर्व आपसी भाईचारे तथा शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में पुरानी परंपरा के अनुसार ही छह जुलाई को मनाने की अपील की. मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी धनन्जय बैठा ने कहा कि सरकारी गाइडलाइन के हिसाब से ही पुरानी परंपरा या रिवाज से ही पर्व को मनायें. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो शासन की गाइडलाइन या निर्देश हों उसका सभी लोग पूरी तरह पालन करें. सोशल मीडिया आदि माध्यमों से फैलायी गई विवादस्पद बातों पर ध्यान नहीं दे, तत्काल इसकी सूचना निकटतम प्रशासन को दें. बैठक में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विचार रखे. खलारी बाजार टांड़ में पर्व पूर्व एक बैठक की जायेगी. बैठक में हुटाप मुखिया शिवरत मुंडा, आदित्य प्रसाद साहू, अब्दुल अजीज अंसारी, हेमलाल गंझू, जितेन्द्रनाथ पांडेय, पवन साहू, जाहिद अंसारी, मोफिल अंसारी, मो अब्बास, सिदिक अंसारी, हुसैन खान, मो कलीम, मो ताहिर, रामेश्वर भोक्ता, कुलदीप साहू सहित खलारी बाजार, आजाद नगर, छापरटोला, हुटाप के लाइसेंसी मोहर्रम समिति सदस्य शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version