शांति व सौहार्द से मनायें त्योहार

प्रखंड सभागार में होली को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

By YOGENDRA GUPTA | March 11, 2025 8:18 PM
feature

प्रतिनिधि, खलारी.

होली को लेकर खलारी प्रखंड सभागार में मंगलवार को शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो की अध्यक्षता में हुई. जिसमें डीएसपी आरएन चौधरी, सीओ प्रणव अम्बस्ट, बीडीओ संतोष कुमार व शांति समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से शांति व सौहार्द से होली मनाने का निर्णय लिया. लोगो ने कहा कि होली को देखते हुए केडी मुख्य बाजार से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों के नो इंट्री के समय को बढ़ाने की मांग की. कहा कि होली व जुम्मे की नमाज एक ही दिन पड़ रही है. ऐसे में एक-दूसरे को कोई परेशानी नहीं हो, ऐसी व्यवस्था बनायें. इंदिरा देवी ने सुरक्षा के लिए पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की. विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक ने सौहार्द से होली खेलने की अपील की. डीएसपी आरएन चौधरी ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है, लेकिन कई बार असामाजिक तत्व इस उल्लास में खलल डालने की कोशिश करते हैं. ऐसे में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. लेकिन समाज के सहयोग के बिना हर जगह मौजूद रहना संभव नहीं है. उन्होंने दोनों समुदायों से शाति और सौहार्द बनाये रखने की अपील की. सीओ प्रणव अंबष्ट ने दोनों समुदायों से आपसी प्रेम और सदभाव से त्योहार मनाने की अपील की. वहीं थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो ने कहा कि किसी तरह के विवाद पर पुलिस को तुरंत खबर करें. सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचायें. अवैध शराब की बिक्री को रोकने व मोटर व्हीकल एक्ट के पालन को लेकर पुलिस सघन जांच अभियान चलाने की बात कही. अंत में सभी लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि तेजी किस्पोट्टा, पारसनाथ उरांव, मलका मुंडा, बिरेन्द्र यादव, बसीर, अनिल पासवान, विकास दुबे, दिलीप पासवान, तनवीर आलम, कार्तिक पांडेय, इस्माइल अंसारी, शत्रुंजय सिंह, फिरोज आलम, राजेश कुमार, मनोज यादव, राजा केशरी, रौशन लाल, पृथ्वी सिंह, गौरीशंकर केशरी, संजीव रंजन सिंह, अभिमन्यु कुमार, अनिता पासवान, जावेद अंसारी आदि उपस्थित थे.

प्रखंड सभागार में होली को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

11 खलारी 03, शांति समिति की बैठक में शामिल लोग.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version