Political news : बाघमारा घटना के लिए केंद्र सरकार जिम्मेवार : कांग्रेस

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने बाघमारा घटना में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

By RAJIV KUMAR | July 24, 2025 12:15 AM
an image

रांची.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने बाघमारा घटना में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार द्वारा संरक्षित एजेंसियों और संस्थाओं की निगरानी में हुई योजनाबद्ध हत्या है. बाघमारा क्षेत्र में अवैध खनन किसकी निगरानी में होता है. बीसीसीएल प्रबंधन की मिलीभगत से हो रहे अवैध खनन के कारण लगातार बंद खदानों में ऐसी घटना घट रही है. खदानों की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सीसीएल-बीसीसीएल जैसे संस्थानों द्वारा सीआइएसएफ के माध्यम से की जाती है. इसमें राज्य सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है. अपने फायदे के अनुसार, कोल कंपनियां खनन करने के बाद उसे स्थायी रूप से बंद करने की जगह उसे असुरक्षित रूप से जानबूझकर खुला छोड़ देती है. इसके चलते अवैध खनन को बढ़ावा मिलता है. भाजपा इस कलंक से बचने के लिए राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन पर दोष मढ़ने का प्रयास कर रही है.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version