Home झारखण्ड रांची Health Facility News : केंद्र सरकार किसी का हक नहीं मारती, जो उचित होगा वह जरूर देंगे : कोयला मंत्री

Health Facility News : केंद्र सरकार किसी का हक नहीं मारती, जो उचित होगा वह जरूर देंगे : कोयला मंत्री

0
Health Facility News : केंद्र सरकार किसी का हक नहीं मारती, जो उचित होगा वह जरूर देंगे : कोयला मंत्री

रांची. केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को कांके के सुकरहुट्टू में प्रस्तावित 200 बेड के सुपर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास किया. इसका निर्माण दो साल के अंदर करने की योजना है. जून से काम शुरू हो जायेगा. यहीं आवासीय परिसर भी बनाया जायेगा. इस पर सीसीएल करीब 300 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

प्रधानमंत्री सभी राज्यों के हितों का खयाल रखते हैं

यहां केंद्रीय मंत्री श्री रेड्डी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि गुरुवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ बात हुई है. चुनाव पूर्व 1.36 लाख करोड़ रुपये का मामला लाया गया है. राज्य सरकार के साथ इस मुद्दे पर बात हुई है. राज्य और केंद्र सरकार इस मुद्दे पर बात करेंगी. केंद्र सरकार किसी का हक नहीं मारती है. किसी राज्य के साथ पक्षपात नहीं होता है. प्रधानमंत्री सभी राज्यों के हितों का खयाल रखते हैं. ऐसा ही झारखंड के साथ भी होगा.

अस्पताल में आम जनों का भी इलाज होगा

मंत्री श्री रेड्डी ने कहा कि इस अस्पताल में कोयलाकर्मी, परियोजना प्रभावितों के साथ-साथ आमलोगों का भी इलाज होगा. इसका संचालन जिस संस्था को दिया गया है, उसका स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा अनुभव है. अस्पताल जनता की सेवा के लिए होगा. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराने का प्रयास किया जायेगा.

संजय सेठ बोले- केंद्र सरकार ने झारखंड के लोगों को एक अच्छा उपहार दिया

मौके पर केंद्र सरकार में रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड के लोगों को एक अच्छा उपहार दिया है. प्रधानमंत्री मोदी झारखंड के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहते हैं. वह चाहते हैं कि गरीबों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिले. मौके पर राज्यसभा सदस्य आदित्य प्रसाद साहु व महुआ माजी, कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, कोयला मंत्रालय के सचिव विक्रम देव दत्त, अतिरिक्त सचिव कोयला विस्मिता तेज, कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद, सीएमडी सीसीएल निलेंदु कुमार सिंह, सीएमडी सीएमपीडीआइ मनोज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version