मिशन 2024 : हेमंत सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचायेंगे JMM कार्यकर्ता, डुमरी उपचुनाव की भी बनी रणनीति

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को रांची के सोहराय भवन में आयोजित हुई. इस बैठक की अध्यक्षता शिबू सोरेन ने की. बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार पांडे ने प्रेस को संबोधित करते हुए ब्रीफिंग दी और बैठक से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की.

By Aditya kumar | July 4, 2023 9:55 PM
an image

रांची, राजलक्ष्मी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को रांची के सोहराय भवन में आयोजित हुई. इस बैठक की अध्यक्षता शिबू सोरेन ने की. बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार पांडे ने प्रेस को संबोधित करते हुए ब्रीफिंग दी और बैठक से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार है और इसमें झामुमो बड़े भाई की भूमिका में है. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी का हम निर्वहन करेंगे और आगामी चुनावों के लिए साथ बैठकर सबकुछ तय करेंगे.

डुमरी उपचुनाव की तैयारी में जुटने का निर्देश

साथ ही उन्होंने बताया कि इस बैठक के दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई जिसमें डुमरी विधानसभा में आगामी उपचुनाव पर भी गहन चर्चा हुई और रणनीति बनायी गयी है. उन्होंने बताया कि डुमरी उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन के द्वारा कई निर्देश दिए गए है. साथ ही बोकारो जिला को एक महीने के अंदर बूथ स्तर पर कमेटी बनाने का निर्देश मिला है. पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं को डुमरी उपचुनाव को लेकर तुरंत क्षेत्र कूच करने और तैयारी में जुटने का निर्देश दिया गया है.

सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर चर्चा

साथ ही इस बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए बूथ स्तर से केंद्रीय स्तर तक पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों सुनिश्चित करने पर भी चर्चा हुई है. साथ ही पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा और आगामी योजना भी बातचीत हुई. जानकारी हो कि इस बार के सदस्यता अभियान का लक्ष्य 50 लाख रखा गया है.साथ ही जानकारी देते हुए विनोद पांडे ने बताया कि सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम और योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर भी चर्चा हुई ताकि इसे हरेक घर तक पहुंचाया जा सके.

Also Read: रांची : ‘माटी की पार्टी को जन-जन तक पहुंचाएंगे’, बोले BJP के नये प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी
जल्द होगी पार्टी की कमेटी की घोषणा

आगामी लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव, डुमरी उपचुनाव के मद्देनजर पार्टी की मजबूती कैसे बढ़ाई जाए और जन-जन तक अपनी बात कैसे पहुंचे इसपर भी इस बैठक में चर्चा की गयी. बैठक में पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया कि हर बूथ, हर पंचायत एवं हर जिला तक संगठन को मजबूत बनाएं. साथ ही पार्टी नेता विनोद पांडेय ने बताया कि 15 दिनों के अंदर पार्टी की कमेटी घोषित कर दी जाएगी. बता दें कि पिछली बार शिबू सोरेन को अध्यक्ष और हेमंत सोरेन को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version