
रांची. कर्बला चौक की ओर से छोटी बहन के साथ रिक्शे से जा रही युवती के गले से सोने की चेन छीन ली गयी. घटना सोमवार की शाम साढ़े पांच से पौने छह बजे के बीच घटी. वारदात को स्कूटी सवार तीन लोगों ने अंजाम दिया. इसके बाद तीनों बसर टोली की ओर मुड़कर मिल्लत कॉलोनी होते हुए भाग गए. कुछ लोगों ने उनका पीछा भी किया, लेकिन उन्हें पकड़ नहीं पाये. घटना की जानकारी मिलने पर पीसीआर की टीम घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद पीड़ित युवती ने लोअर बाजार थाना पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. भागते हुए बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए हैं. पीड़ित युवती के अनुसार सोने की चेन की कीमत 70 हजार रुपये थी. घटना के बाद आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है