Ranchi News: चेन छिनतई की कोशिश, 50 हजार का लॉकेट उड़ाया
Ranchi News : सर्कुलर रोड निवासी महिला से बुधवार के दिन अपराधियों ने गले से चेन छीनने की कोशिश की.
By PRABHAT GOPAL JHA | April 2, 2025 8:39 PM
रांची. सर्कुलर रोड निवासी महिला से बुधवार के दिन अपराधियों ने गले से चेन छीनने की कोशिश की. इस दौरान महिला ने जब चेन बचाने का प्रयास किया, तो चेन टूट गयी और महिला के हाथ में ही रह गयी. लेकिन अपराधी चेन में लगे एक 50 हजार रुपये मूल्य के लॉकेट को छीनकर भाग निकले. घटना को दो बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया है. महिला ने लालपुर थाना में केस दर्ज कराया है.
पुलिस सीसीटीवी की जांच कर रही
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है. शिकायतकर्ता महिला के अनुसार, वह 12 बजे राशन दुकान से सामान लेकर वापस अपने फ्लैट लौट रही थी. वह जैसे ही अपने फ्लैट के कंपाउंड में पहुंची कि बाइक सवार दो अपराधी अचानक महिला के पास आये और बात करने के बहाने गले से चेन छीनने लगे. महिला ने अपराधियों के हुलिये के बारे भी पुलिस को जानकारी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।