Jharkhand के पूर्व CM Champai Soren की बिगड़ी तबीयत, जमशेदपुर टीएमएच में भर्ती
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को तबीयत बिगड़ने के बाद जमशेदपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
By Kunal Kishore | October 6, 2024 3:58 PM
झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जमशेदपुर के टाटा मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वो आज साहिबगंज के भोगनाडीह जाने वाले थे. लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से वो भोगनाडीह नहीं जा सके.
सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी
चंपाई सोरेन के अचानक अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके समर्थक स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे. इसके बाद चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि वह स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों की वजह से आज वीर भूमि भोगनाडीह में आयोजित मांझी परगना महासम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल रहेंगे. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के अनुसार चिंता की कोई खास बात नहीं है. मैं शीघ्र स्वस्थ होकर वापस अपने लोगों के बीच लौटूंगा.
बीजेपी में कुछ दिनों पहले हुए शामिल
पूर्वी सीएम चंपाई सोरेन सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद बागी तेवर अपना लिए थे और बीजेपी में शामिल हो गए थे. इस दौरान वो बीजेपी के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं और हेमंत सरकार का विरोध कर रहे हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।