राजनीति के बाद इंटरटेनमेंट की दुनिया में भी छाये चंपाई सोरेन, KBC में पूछा गया ये सवाल

अमिताभ बच्चन ने अपने टीवी कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बारे में एक सवाल पूछा. जिसका बिहार की रहने वाली निशा राज ने सही जवाब दिया.

By Sameer Oraon | August 24, 2024 2:21 PM
feature

रांची : राजनीतिक गलियारे में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरन एक बार फिर सुर्खियों में है. लेकिन इस बार ये चर्चा किसी सियासी वजहों से नहीं बल्कि इंटरटेनमेंट की दुनिया में हैं. दरअसल सोनी टीवी का मशहूर कार्यक्रम “कौन बनेगा करोड़पति” (केबीसी) में उनके बारे में एक सवाल पूछा गया था. बिहार की रहने निशा राज से ये सवाल पूछा गया था. जिसका उन्होंने सही जवाब देते हुए 20 हजार रुपये जीत लिये.

क्या था सवाल

23 अगस्त को बिहार के पटना की रहने वाली सदी के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा संचालित कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति के हॉटसीट पर बैठी थी. जहां अमिताभ बच्चन ने उनसे झारखंड सरकार में मंत्री चंपाई सोरेन के बारे में सवाल पूछा. इस दिग्गज अभिनेता का प्रश्न था कि “फरवरी 2024 में चंपाई सोरेन ने किस राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली?” जिसका उन्होंने सही जवाब देते हुए 20 हजार रुपये की बड़ी धनराशि जीत.

कौन-कौन से दिये गये थे विकल्प

बिहार की रहने वाली निशा राज को इस सवाल के तीन विकल्प दिये गये थे. पहला ऑप्शन था सिक्किम, दूसरा- राजस्थान, तीसरा- उत्तराखंड और चौथा झारखंड था. निशा राज ने इस सवाल का उत्तर पूरे आत्मविश्वास के साथ देते हुए ”झारखंड” बताया. निशा ने इस टीवी प्रोग्राम कुल 3.20 लाख और बोनस के तौर पर 1.60 लाख जीते.

किस वजह से हाल के दिनों में चर्चा में थे चंपाई सोरेन

कोल्हान टाइगर के नाम से मशहूर चंपाई सोरेन हाल के दिनों में बेहद चर्चा थे. सियासी गलियारों में उनकी बीजेपी ज्वॉइन करने को लेकर अटकलें तेज थीं. हालांकि उन्होंने इन कयासों पर विराम लगाते हुए अलग संगठन बनाने की घोषणा कर दी. वह बीते कुछ दिनों से लगातार कोल्हान क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. फिलहाल वह झारखंड सरकार में जल संसाधन व उच्च तकनिकी शिक्षा मंत्री हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है.

Also Read: झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन कहां से करेंगे नये अध्याय की शुरुआत ? खुद किया बड़ा खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version