चंपाई सोरेन ने बताया, क्यों गए थे दिल्ली और किस BJP नेता से हुई मुलाकात?
झारखंड सरकार में मंत्री चंपाई सोरेन ने दिल्ली में किसी भी बीजेपी नेता से मुलाकात की बात को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं यहां अपने निजी काम से आया था.
By Sameer Oraon | August 20, 2024 3:01 PM
रांची : झारखंड सरकार में मंत्री चंपाई सोरेन ने दिल्ली में बीजेपी नेताओं से मुलाकात की बात को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने किसी से मुलाकात नहीं की है. मैं दिल्ली अपने निजी काम के सिलसिले में पहुंचा था. उल्लेखनीय है कि कुछ पहले दिनों पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पार्टी छोड़ने का संकेत दे दिया था. उन्होंने इसकी वजह पार्टी नेतृत्व द्वारा अपमान किये जाने को बताया था.
चंपाई सोरेन बोले- बीजेपी के किसी नेता से नहीं मिलना चाहता
चंपाई सोरेन ने दिल्ली में पत्रकारों से बीतचीत के दौरान कहा कि उनकी किसी बीजेपी नेता से मुलाकात नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि मैं यहां पर अपने निजी काम से आया हूं. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या आप यहां बीजेपी के नेता मिलना चाहते थे तो उन्होंने इस बात को भी खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी के किसी नेता से न मिलना चाहता था और न ही मेरी मुलाकात हुई.
मैंने पहले ही दे दी सारी जानकारी
इस दौरान पत्रकारों ने उनसे झामुमो से नाराजगी का कारण पूछा. उन्होंने कहा कि मैं इस बात को पहले बता दिया हूं. जब उनसे झामुमो के सिंबल से ही चुनाव लड़ने की बात पूछी गयी तो उन्होंने कहा कि मैंने इन सारी बातों की जानकारी पहले दे दी है. इतना कहकर वह आगे निकल गये. गौरतलब है कि राजनीतिक गलियारों इस बात की चर्चा तेजी फैली है कि वह बीजेपी ज्वॉइन करने वाले हैं. हालांकि ये बात अब तक कयासों तक ही सीमित है. दूसरी तरफ उनके साथ जिन विधायकों के झामुमो छोड़ने की बात कही जा रही थी वे सभी इसे सिरे से खारिज कर चुके हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।