चंपाई सोरेन बोले- प्राइमरी कक्षाओं से क्षेत्रीय भाषाओं में होगी पढ़ाई

सीएम चंपाई सोरेन ने कहा है कि प्राइमरी स्कूलों में ओडिया, बांग्ला सहित अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ाई शुरू करायेंगे. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा वो सिर्फ झूठ बोलती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2024 9:41 AM
feature

सरायकेला : यह लोकसभा चुनाव देश की दिशा तय करेगा. झूठे आश्वासनों पर वोट लेने और मुद्दों की राजनीति नहीं करनेवालों से सावधान रहें. जनता उन्हें सबक सिखाये. इस बार इंडिया गठबंधन राज्य की सभी 14 सीटें जीतेगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने गुरुवार को राजनगर हाइस्कूल मैदान में चुनावी जनसभा में कही. सिंहभूम संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में वोट मांगे. सीएम ने कहा कि राज्य की झामुमो सरकार भाषा-संस्कृति के संरक्षण को प्रतिबद्ध है.

प्राइमरी स्कूलों में ओडिया, बांग्ला सहित अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ाई शुरू करायेंगे. गांव के गरीब बच्चों के लिए मॉडल स्कूल खोला गया. पांच वर्ष बाद मौका मिला है, सावधान रहकर सबक सिखाने की जरूरत है. भाजपा राज्य का इतिहास और भूगोल को मिटाने की सोच रखती है. खुंट्टकट्टी कानून को शिथिल कर सारंडा जंगल को पूंजीपतियों को देने की सोच रख रही है.

सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि वर्ष 2014 में महंगाई के नाम पर सत्ता में आनेवाली भाजपा सिर्फ झूठ बोलती है. रसोई गैस की कीमत 400 रुपये थी, तब महंगाई पर हायतौबा मचाते थे. कहा गया कि जनता के खाते में 15 लाख रुपये आयेंगे, प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी मिलेगी, अच्छे दिन आयेंगे, लेकिन सभी जुमले साबित हुए. भाजपा सरकार पूंजीपतियों के लिए काम करती है. आज सब्जी से लेकर दाल तक महंगी हो गयी है. सीएम ने कहा कि आदिवासी-मूलवासी हित में झामुमो ने स्थानीय नीति व पिछड़ा आरक्षण नीति विधानसभा से पास कर राजभवन को भेजा. केंद्र सरकार के इशारे पर राजभवन ने फाइल आगे नहीं बढ़ने दी. भाजपा ने आदिवासी-मूलवासियों को धोखा दिया गया.

Also Read: पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगनेवाली बीजेपी पूंजीपतियों के लिए करती है राजनीति, बोकारो में बोले सीएम चंपाई सोरेन

डबल इंजन की सरकार ने गरीबों का निवाला छीना

सीएम ने कहा कि वर्ष 2019 के पूर्व डबल इंजन की सरकार ने राज्य के 11 लाख राशन कार्ड डिलीट किये. वहीं, पांच हजार स्कूलों को बंद करा दिया. इसके कारण 2019 के चुनाव में जनता ने राज्य की सत्ता से उखाड़ फेंका. झामुमो सरकार ने 20 लाख गरीब परिवारों को हरा कार्ड दिया. डबल इंजन की सरकार की सोच थी कि गांव के गरीब बच्चे पढ़ नहीं सकें. हमारी सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना से सभी को पेंशन दी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version