एक्शन में झारखंड के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा, छात्रवृत्ति वितरण के लिए इन दो जिलों को तीन दिनों की दी मोहलत

Chamra Linda In Action: झारखंड के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा मंगलवार को एक्शन में दिखे. उन्होंने कोडरमा एवं रामगढ़ जिले में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति की शून्य प्रगति पर नाराजगी जतायी और तीन दिनों में प्रगति नहीं होने पर जनवरी का वेतन रोकने का निर्देश दिया.

By Guru Swarup Mishra | December 31, 2024 6:55 PM
an image

Chamra Linda In Action: रांची-कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने मंगलवार को मोरहाबादी के कल्याण कॉम्प्लेक्स में सभी जिलों के कल्याण पदाधिकारी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, आईटीडीए एवं प्रमंडलीय उपनिदेशकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की और स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बीच साइकिल और छात्रवृत्ति वितरण की जिलावार समीक्षा की. इस दौरान वे एक्शन में दिखे. उन्होंने रामगढ़ एवं कोडरमा जिले में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण मामले में नाराजगी जतायी और रामगढ़ एवं कोडरमा जिले के कल्याण पदाधिकारी को अगले तीन दिनों के भीतर छात्रवृत्ति वितरण का निर्देश दिया. छात्रवृत्ति वितरण में प्रगति नहीं होने की स्थिति में संबंधित पदाधिकारियों का जनवरी महीने का वेतन रोकें. उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति वितरण मामले में जो पदाधिकारी कोताही बरतेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

4 जनवरी तक प्रीमैट्रिक से संबंधित लंबित छात्रवृत्ति का करें निबटारा

कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने सभी जिलों को निर्देश दिया कि आगामी 4 जनवरी तक प्री-मैट्रिक से संबंधित सभी लंबित छात्रवृत्ति भुगतान के मामलों का निबटारा प्राथमिकता के साथ करें. कल्याण विभाग के पदाधिकारी जनहित और जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें. पदाधिकारी समस्या नहीं, बल्कि समाधान का रास्ता निकालें.

फरवरी 2025 के अंत तक पूरा करें पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का वितरण

मंत्री चमरा लिंडा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फरवरी 2025 तक पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति राशि वितरण के सभी मामलों को निबटाएं. उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति वितरण कल्याण विभाग का एक महत्वपूर्ण कार्य है. अध्यनरत विद्यार्थियों को समय से छात्रवृत्ति मिलने से उन्हें शैक्षणिक पाठ्यक्रमों तथा परीक्षा की तैयारी में मदद मिलती है.

जनवरी 2025 के अंत तक पूरा करें साइकिल वितरण का कार्य

मंत्री चमरा लिंडा ने निर्देश दिया कि जनवरी 2025 के अंत तक साइकिल वितरण का कार्य पूरा कर लें. साइकिल योजना का उद्देश्य वर्ग-08 (कक्षा आठ) से ड्रॉप आउट रोकना है. इसलिए साइकिल का वितरण समय पर हो. नामांकन के साथ ही वर्ग-08 (कक्षा आठ) के बच्चों को साइकिल मिले, इसके लिए सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करें. किसी भी हाल में साइकिल वितरण कार्य में देरी नहीं हो, यह विभाग की प्राथमिकता होनी चाहिए. इस अवसर पर विभाग के सचिव कृपानंद झा, आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड में जल्द लागू हो सकती है पेसा नियमावली, कैबिनेट में भेजने की चल रही है तैयारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version