चिह्नित जमीन पर ही बनेगा सीएचसी व लगेगा मुहर्रम मेला
प्रस्तावित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के लिए चिह्नित भूमि को लेकर खलारी में चल रहा गतिरोध शुक्रवार को सर्वसमाज की बैठक में समाप्त हो गया.
By DINESH PANDEY | June 13, 2025 9:02 PM
प्रतिनिधि, खलारी.
प्रस्तावित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के लिए चिह्नित भूमि को लेकर खलारी में चल रहा गतिरोध शुक्रवार को सर्वसमाज की बैठक में समाप्त हो गया. प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी और विभिन्न समुदायों के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सीएचसी का निर्माण पूर्व निर्धारित स्थल पर कराने और मुहर्रम का मेला भी पूर्ववत जारी रखने पर सहमति बनी. इससे पहले बुधवार को जब विभागीय अभियंताओं द्वारा भूमि की मापी और मिट्टी की जांच की गयी थी, तब सेंट्रल मुहर्रम कमेटी ने चिह्नित भूमि पर आपत्ति दर्ज की थी. जिससे अस्पताल निर्माण को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बन गयी थी. मसले को सुलझाने के लिए समाजसेवी राजन सिंह राजा ने पहल की और मुस्लिम समुदाय समेत अन्य पक्षों के साथ लगातार संवाद कर विवाद के निराकरण का मार्ग प्रशस्त किया. सीओ प्रणव अंबष्ट और सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अब्बास की संयुक्त अध्यक्षता में खलारी प्रखंड सभागार में सर्वसमाज की बैठक शुक्रवार को हुई. जिसमें डीएसपी आरएन चौधरी, बीडीओ संतोष कुमार, थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, पीएचसी प्रभारी डॉ इरशाद, जिप सदस्य सरस्वती देवी, राजन सिंह राजा व विभिन्न पंचायतों के मुखिया व बुद्धिजीवी शामिल हुए.
लोगों पर सीओ की बातों ने डाला असर :
बैठक में शामिल लोग :
बैठक में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक, रंजन सिंह बिट्टू, विक्की सिंह, भोला यादव, नागदेव सिंह, रामसूरत यादव, बीरू सिंह, देवेंद्र गुप्ता, रतिया गंझू, विकास सिंह, इकबाल खान, जुबैर अंसारी, जाहिद अंसारी, अशोक राम, जहीर अंसारी, कलीम रिजवी, अनिल पासवान, जसीम अंसारी, अशोक कुमार वर्मा, कुलदीप लोहार, रविशंकर सिंह, सरोज चौधरी, ममता देवी, शीला देवी, काजल देवी, कौशल्या देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद थे.
फ्लैग :::::::: सर्वसमाज की बैठक में जमीन विवाद हुआ खत्म
13 खलारी 03:- खलारी सीएचसी निर्माण को लेकर बैठक में उपस्थित लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।