Home झारखण्ड रांची Ranchi News : स्टंट रोकने के लिए स्पोर्ट्स बाइक की चेकिंग

Ranchi News : स्टंट रोकने के लिए स्पोर्ट्स बाइक की चेकिंग

0
Ranchi News : स्टंट रोकने के लिए स्पोर्ट्स बाइक की चेकिंग

रांची. स्टंट व खतरनाक ड्राइविंग रोकने के लिए रांची पुलिस शहर की विभिन्न सड़कों पर नजर रख रही है. इसके लिए रविवार से रांची पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू की है. इसी क्रम में रविवार की शाम चार बजे से रातू रोड के दुर्गा मंदिर के समीप दो पहिया वाहनों की चेकिंग गयी. जांच पड़ताल के क्रम में नौ वाहनों के कागजात दुरुस्त नहीं पाये गये. पुलिस ने इनका वाहन जब्त कर लिया है. इस दौरान स्पोर्ट्स बाइक के चालकों का नाम, वाहन नंबर, मोबाइल नंबर, उनका पूरा पता तथा ड्राइविंग लाइसेंस नंबर आदि नोट कर पुलिस रख रही है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनसे संपर्क किया जा सके. पुलिस का कहना है कि मुख्य रूप से स्पोर्ट्स बाइक वाले ही स्टंट करते हैं. कभी-कभी कुछ बाइक को मॉडिफाइड कर भी युवा चालक स्टंट करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version