Chennai Cyclone Fengal: झारखंड में दिखने लगा फेंगल का असर, चेन्नई-रांची विमान रद्द

Chennai Cyclone Fengal: दक्षिण भारत में आए फेंगल चक्रवात का असर झारखंड में दिखने लगा है. इसकी वजह से चेन्नई-रांची विमान रद्द कर दिया गया. पढ़ें लेटेस्ट अपडेट.

By Mithilesh Jha | December 1, 2024 7:47 AM
an image

Table of Contents

Chennai Cyclone Fengal|Jharkhand Weather Today| दक्षिण भारत में आये चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ का असर झारखंड में दिखने लगा है. इस तूफान की वजह से चेन्नई-रांची विमान को रद्द कर दिया गया. शनिवार को ही राज्य के कई जिलों में आकाश में बादल छाये रहे. अगले दो-तीन दिनों में झारखंड के कोल्हान वाले हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है.

रांची में आज बूंदाबांदी के आसार

चेन्नई में आए साइक्लोन फेंगल का असर जमशेदपुर, चाईबासा, खूंटी और सिमडेगा जिले में पड़ेगा, ऐसा मौसम विभाग का कहना है. इन जिलों से सटे मध्य हिस्से (राजधानी और आसपास) में हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान रांची मौसम केंद्र ने जारी किया है. शेष हिस्सों में आकाश में बादल छाये रह सकते हैं.

4 दिसंबर तक झारखंड में रहेगा ‘फेंगल’ का असर

मौसम केंद्र रांची के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा है कि फेंगल का कवर एरिया बड़ा हो गया है. इस वजह से झारखंड के दक्षिणी हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है. मध्य हिस्से में बूंदाबांदी हो सकती है. दिन का तापमान गिर सकता है. रात का तापमान बढ़ सकता है. 3 से 4 दिसंबर तक इसका असर रहेगा. 5 दिसंबर से इसका असर समाप्त हो जायेगा.

फेंगल की वजह से चेन्नई-रांची विमान रद्द

चक्रवात फेंगल की वजह से चेन्नई में सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण शनिवार को विमान सेवा रद्द कर दी गयी. शाम 6:35 बजे आने वाले इंडिगो के विमान 6ई – 6113 चेन्नई-रांची को रद्द कर दिया गया. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि चेन्नई एयरपोर्ट रविवार की सुबह 6:00 बजे तक बंद कर दिया गया है. रविवार को फ्लाइट आयेगी या नहीं, इसका निर्णय मौसम को देखते हुए लिया जायेगा.

Also Read

झारखंड में इतना बढ़ गया न्यूनतम और अधिकतम तापमान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Cyclone Tracker: झारखंड में 4 तक रहेगा ‘फेंगल’ का असर, पश्चिमी विक्षोभ से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version