Chhath Puja 2024: छठ पूजा को लेकर सज गए बाजार, डेयरी कंपनियों ने की स्पेशल तैयारी

Chhath Puja 2024 : रांची के बाजारों में छठ पूजा को लेकर चहल-पहल बढ़ गई है. लोग बाजार में छठ पर्व के दौरान इस्तेमाल होने वाली चीजों को खरीद रहे हैं. छठ पूजा के दौरान दूध की मांग भी काफी बढ़ जाती है. इसे देखते हुए मेधा डेयरी 10 लाख लीटर दूध का उत्पादन करेगी.

By Kunal Kishore | November 6, 2024 10:57 AM
an image

Chhath Puja 2024 : छठ पूजा में दूध की मांग काफी बढ़ जाती है. इसे लेकर डेयरी कंपनियों ने तैयारी की है. मेधा डेयरी ने झारखंड में तीन दिनों (पांच से सात नवंबर तक) में लगभग 10 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करने की योजना बनायी है. जबकि, पिछले साल मेधा डेयरी ने तीन दिनों में लगभग आठ लाख लीटर दूध की आपूर्ति की थी. मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक जयदेव विश्वास ने कहा कि छठ पूजा में दूध की मांग काफी बढ़ जाती है. इसे देखते हुए कंपनी ने पहले से तैयारी की है. जरूरत के अनुसार मेधा बूथों और रिटेलरों के पास दूध की आपूर्ति की जा रही है.

मिट्टी के बर्तनों की मांग बढ़ी

छठ महापर्व को लेकर बाजार में मिट्टी के बर्तनों की अच्छी मांग थी. व्रतियों ने मिट्टी के चूल्हे से लेकर खीर बनाने के लिए हांडी तक की खरीदारी की. इसके अलावा दीया, हाथी सहित पूजा में प्रयुक्त होनेवाले अन्य सामानों की भी खरीदारी की.

बाजार में बिक रहे मिट्टी के सामान का भाव

छोटा दीया 80 से 100 रुपये सैकड़ा
बड़ा दीया 100 से 120 रुपये सैकड़ा
कलश प्लेन : 25 से 30 रुपये पीस.
कलश रंगीन : 40 से 45 रुपये पीस
रंगीन डिजाइनर दीया : सात से 10 रुपये पीस
चार मुंह का दीया : आठ से 10 रुपये पीस
धूप दानी : 25 से 30 रुपये पीस
हाथी कोसी सेट : 300 से 350
छोटा ढक्कन : आठ से 10 रुपये पीस
मीडियम ढक्कन : 20 से 30 रुपये पीस
बड़ा ढक्कन : 40 से 50 रुपये पीस
कच्चा ढक्कन : 40 से 50 रुपये पीस
हांडी पांच किलो : 250 से 300 रुपये पीस
हांडी दो किलो : 150 से 200 रुपये पीस
हांडी एक किलो : 80 से 100 रुपये पीस
कोशी का ढक्कन : 45 से 50 रुपये पीस

सामग्री का नाम व कीमत (रुपये में)

सूप : 90 से 100
मीडियम सूप : 50 से 60
छोटा सूप : 35 से 40
गोल सूप : 200 से 220
पंखा : 35 से 40
मिट्टी का चूल्हा : 100 से 250

टोकरी प्लेन : 110 से 120
बड़ी टोकरी : 150 से 160
छोटी टोकरी : 100 से 120
बड़ा दउरा : 500 से 550
मीडियम दउरा : 330 से 350
छोटा दउरा : 260 से 280

लोहा व चदरा का चूल्हा प्लेट के साथ : 350 से 500
नारियल छालटा : 25 से 40 रुपये पीस

Also Read: Hemant Soren का हेलीकॉप्टर रोके जाने पर चुनाव आयोग सख्त, एयरपोर्ट निदेशक से जवाब तलब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version