Chhath Special Train: रेलवे चलाएगा रांची-जयनगर के बीच छठ पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग
Chhath Special Train: छठ पूजा के मौके पर अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है. इंडियन रेलवे की ओर से विशेष 20 कोचों वाली ट्रेन संचालित होगी. गाड़ी संख्या 08105 रांची से रात 9:50 बजे रवाना होगी. यह अगले दिन 3:15 बजे जयनगर पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 08106 जयनगर से शाम 5 बजे चलकर अगले दिन 9 बजे सुबह बजे रांची पहुंचेगी.
By Pritish Sahay | November 5, 2024 11:03 AM
Chhath Special Train: दिवाली खत्म होने के बाद देश के कई हिस्सों में महापर्व छठ की धूम दिखाई देने लगी है. इस कारण बिहार, झारखंड और यूपी की ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. इधर, झारखंड में छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08105/08106 रांची – जयनगर – रांची स्पेशल ट्रेन के परिचालन का फैसला किया है. इस ट्रेन का लाभ झारखंड के साथ-साथ बिहार को लोगों को भी मिलेगा.
9 नवंबर को रांची से जयनगर के लिए चलेगी ट्रेन
इस ट्रेन का रांची से जयनगर प्रस्थान रविवार को शाम 5 बजे होगा. वहीं बरौनी आगमन 8:50 बजे जबकि प्रस्थान 9 बजे रात को होगा. जसीडीह आगमन रात 12 बजकर 53 मिनट पर होगा. वहीं, वहीं से प्रस्थान 12:55 बजे होगा. ट्रेन का धनबाद आगमन सुबह 4:05 बजे प्रस्थान 4:15 बजे होगा. बोकारो स्टील सिटी आगमन 6:20 बजे होगी जबकि, प्रस्थान 6:25 बजे होगा. मूरी आगमन 7:25 बजे और प्रस्थान 7:27 बजे एवं रांची आगमन सोमवार 9 बजे होगा .
छठ पूजा में घर पहुंचना होगा आसान
इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन से छठ पर्व के मौके पर झारखंड और बिहार आने वाले यात्रियों काफी सहूलियत होगी. इन ट्रेनों में जनरेटर यान के 2 कोच हैं. इसके अलावा वातानुकूलित 3-टियर के 17 कोच होंगे. यह ट्रेन धनबाद, झाझा, बरौनी और दरभंगा होते हुए अपनी यात्रा पूरी करेगी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।