रांची. शराब घोटाला मामले में एसीबी ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया को गिरफ्तार कर लिया. सिद्धार्थ शराब सिंडिकेट का किंगपिन बताया जा रहा है. गिरफ्तारी के बाद उसे एसीबी टीम ने रायपुर कोर्ट में पेश किया. वहां से अब ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाया जा रहा है. यहां लाने के बाद शुक्रवार को एसीबी की विशेष कोर्ट में पेश किया जा सकता है. उसके खिलाफ 12 जून को एसीबी ने विशेष कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट हासिल किया था.
संबंधित खबर
और खबरें