VIDEO: छत्तीसगढ़, MP व राजस्थान विधानसभा चुनावों में ‍BJP की जीत पर झारखंड में जश्न, क्या बोले बाबूलाल मरांडी?

झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय नेतृत्व व तीनों राज्यों की जनता को जाता है. राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की जनता ने पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है.

By Guru Swarup Mishra | December 3, 2023 7:56 PM
an image

झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय नेतृत्व व तीनों राज्यों की जनता को जाता है. राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की जनता ने पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है. रांची के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि तीन राज्यों में बीजेपी की जीत 2024 का ट्रेलर है. इस चुनाव परिणाम का असर दिखेगा. उन्होंने बीजेपी की जीत के लिए आभार प्रकट किया. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. उनका नेतृत्व लोगों को पसंद आ रहा है. अमित शाह की रणनीति और जेपी नड्डा के मागदर्शन और कार्यकर्ताओं की मेहनत ने ये जीत सुनिश्चित की है. जनता के लिए सरकार काम करती है, लेकिन कांग्रेस केवल कुशासन के लिए काम करती है. छत्तीसगढ़ तो घोटालों का राज्य बन गया था. वहां भ्रष्टाचार का बोलबाला है. वहां की सरकार ने तो महादेव के नाम को भी कलंकित किया है. यह परिणाम 2024 के लोकसभा चुनावों में कार्यकर्ताओं को चार्ज करेगा. झारखंड में भी जनता बीजेपी को ही चुनेगी और यहां भी 14 सीटें भाजपा जीतेगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version