Jharkhand: ED के समक्ष उपस्थित नहीं हुए दिलीप घोष, छवि रंजन की बढ़ सकती है रिमांड, पूछताछ में मिली अहम जानकारी

ईडी ने सेना के कब्जेवाली जमीन की खरीद बिक्री-मामले की जांच के लिए जमीन के मालिक जयंत करनाड को नोटिस जारी कर 10 मई को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया था

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2023 6:37 AM
an image

सेना के कब्जेवाली की जमीन खरीद बिक्री मामले में ईडी द्वारा जारी नोटिस के आलोक में जगत बंधु टी स्टेट के निदेशक दिलीप घोष पूछताछ के लिए ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को हाजिर नहीं हुए. जबकि रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन से चौथे दिन भी पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान ईडी के अधिकारियों को कुछ अहम जानकारी मिलने की बात सामने आ रही है. आगे की जांच के लिए इडी उनकी रिमांड अवधि बढ़वाने के लिए कोर्ट से अनुरोध कर सकता है. छवि रंजन के रिमांड की अवधि 12 मई को समाप्त होगी.

ईडी ने सेना के कब्जेवाली जमीन की खरीद बिक्री-मामले की जांच के लिए जमीन के मालिक जयंत करनाड को नोटिस जारी कर 10 मई को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया था. साथ ही संपत्ति खरीदने के मामले में जगत बंधु टी स्टेट के निदेशक दिलीप घोष को भी हाजिर होने को कहा था.

Also Read: पूजा सिंघल की बढ़ेंगी मुश्किलें, पल्स हॉस्पिटल और डायग्नोस्टिक सहित करोड़ों की संपत्ति स्थायी रूप से जब्त

ईडी द्वारा जारी समन के आलोक में दिलीप घोष पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए. उनकी ओर से हाजिर नहीं होने के कारण की जानकारी इडी को नहीं दी गयी, न ही समय की मांग की गयी. ईडी के समन के आलोक में जयंत करनाड हाजिर हुए.उन्होंने सेना के कब्जेवाली जमीन को अपनी पैतृक संपत्ति बतायी. साथ ही किराया बढ़ाने और कब्जे में लेने के लिए लड़ी गयी कानूनी लड़ाई की जानकारी दी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version