Ranchi News : मुख्यमंत्री जी, 21 प्राचीन शिवलिंगों की आस्था पर है संकट, इसे बचा लीजिये

मुख्यमंत्री जी, राजधानी रांची में स्वर्णरेखा और हरमू नदी के संगम पर स्थित 21 प्राचीन शिवलिंग आज बदहाली का शिकार है.

By MUNNA KUMAR SINGH | July 11, 2025 12:41 AM
an image

कुछ माह पहले स्थानीय लोगों और बच्चों ने एक लाख पोस्टकार्ड भेज कर लगायी थी गुहार

रांची में स्वर्णरेखा और हरमू नदी के संगम पर स्थित हैं 21 प्राचीन शिवलिंग

हरमू नदी का दूषित पानी इन पवित्र शिवलिंगों को प्रदूषित कर रहा है. इससे वे अपनी चमक और महत्व खोते जा रहे हैं. प्राकृतिक क्षरण, अतिक्रमण और प्रशासनिक उपेक्षा ने इन्हें बर्बादी के कगार पर धकेल दिया है. कभी श्रद्धा का केंद्र रहे ये शिवलिंग अब गुमनामी की ओर बढ़ रहे हैं. यह स्थिति न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत करती है, बल्कि हमारी अमूल्य धरोहर के प्रति हमारी उदासीनता को भी दर्शाती है. इन शिवलिंगों का संरक्षण झारखंड के लिए जरूरी है.

शिवलिंग के आसपास फैली है गंदगी

अब नहीं लगता है मजमा

वर्षों तक यह स्थल श्रावण मास, महाशिवरात्रि और अन्य पर्वों पर धार्मिक गतिविधियों से गुलजार रहता था. आज स्थिति यह है कि कई शिवलिंग आधे से अधिक जलमग्न हैं, तो कुछ के पत्थर दरक चुके हैं. कहा जाता है कि यहां कालसर्प दोष का निवारण भी होता है. शिवलिंगों के चारों ओर कचरा फैला रहता है. इस कारण श्रद्धालु न के बराबर आते हैं. पूजा-पाठ भी बंद हो चुका है. परिसर में कोई पुजारी या देखरेख करने वाला नहीं है.

मंत्री, विधायक और सांसदों को भी दी गयी है जानकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version