Video : मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार ने दी थी पंकज मिश्रा को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह

राजीव रंजन ने पंकज मिश्रा के लिए वकील का इंतजाम किया

By Raj Lakshmi | December 22, 2022 2:07 PM
an image

मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू ने ही पंकज मिश्रा को बीमारी के नाम पर अस्पताल में भर्ती होने का सुझाव दिया था. उन्होंने झारखंड के एडवोकेट जेनरल (महाधिवक्ता) राजीव रंजन को फोन कर पंकज मिश्रा को सरकारी वकील की सहायता मिलने के संबंध में भी जानकारी ली. इसके बाद महाधिवक्ता राजीव रंजन ने पंकज मिश्रा के लिए वकील का इंतजाम किया. प्रदीप चंद्रा नामक यह वकील कई बार ईडी कार्यालय गया. कोतवाली थाना में भी पंकज से मुलाकात की. प्रवर्तन निदेशालय ने शंभुनंदन मामले में हाइकोर्ट में दायर शपथ पत्र में इन तथ्यों का उल्लेख किया है. ईडी ने अपने शपथ पत्र में अवैध खनन में पंकज मिश्रा का दबदबा, उसे मिलनेवाले राजनीतिक संरक्षण के अलावा उसके अन्य कारनामे और बच्चू यादव व दाहू यादव के आपराधिक इतिहास का उल्लेख किया है. बरहरवा टोल प्लाजा टेंडर विवाद मामले के आइओ सरफुद्दीन खान द्वारा तर्कसंगत जांच नहीं होने और मंत्री आलमगीर आलम व पंकज के खिलाफ जांच करने के निर्देश से संबंधित बयान का भी उल्लेख किया है. शपथ पत्र में प्रेमप्रकाश के घर से बरामद दो एके-47 राइफल और 60 गोलियों से संबंधित मामले में पुलिस द्वारा की जा रही लीपापोती का भी उल्लेख किया गया है. साथ ही इडी ने पिंटू और महाधिवक्ता के बीच हुई बातचीत का ब्योरा भी पेश किया है. अवैध खनन मामले में ईडी ने पंकज मिश्रा को 19 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया. वहीं से चंदन यादव और सूरज पंडित के मोबाइल फोन से वह आलाधिकारियों से बात करता था. अभी वह सीआइपी में भर्ती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version