मुख्य सचिव को मिलेगी मर्सिडीज बेंज

राज्य के मुख्य सचिव के लिए मर्सिडीज बेंज की खरीद की जायेगी. पूर्व में मुख्य सचिव के लिए स्कोडा सुपर्व खरीदा जाना था. लेकिन, भारत में स्कोडा सुपर्व का उत्पादन बंद होने के बाद मर्सिडीज बेंज लेने का निर्णय लिया गया है.

By PRAVEEN | July 15, 2025 12:37 AM
an image

रांची. राज्य के मुख्य सचिव के लिए मर्सिडीज बेंज की खरीद की जायेगी. पूर्व में मुख्य सचिव के लिए स्कोडा सुपर्व खरीदा जाना था. लेकिन, भारत में स्कोडा सुपर्व का उत्पादन बंद होने के बाद मर्सिडीज बेंज लेने का निर्णय लिया गया है. राज्य सरकार द्वारा गाड़ियों की खरीद के लिए पहले ही वित्त विभाग ने संकल्प जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि अक्तूबर 2024 में राज्य के विभिन्न स्तर के पदाधिकारियों, कार्यालयों के लिए गाड़ियों की खरीद की स्वीकृति दी गयी थी. इसमें गाड़ियों के मॉडल और प्रकार का निर्धारण किया गया था. अब यह देखा जा रहा है कि कुछ कंपनियों द्वारा विशेष मॉडल का निर्माण बंद कर दिया गया है. इससे पहले खरीदी गयी गाड़ियों के रख-रखाव में काफी परेशानी हो रही है. इसे देखते हुए वैसे किसी भी कंपनी की गाड़ियों की खरीदारी नहीं की जायेगी, जिसका उत्पादन बंद हो गया है. संकल्प के मद्देनजर मुख्य सचिव के लिए स्कोडा सुपर्व के स्थान पर मर्सिडीज बेंज खरीदने का निर्णय लिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version