कक्षा तीन तक के बच्चों की पढ़ाई की स्थिति को लेकर हुए सर्वे में झारखंड के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इसके लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा देश भर में सर्वे कराया गया था. एनसीइआरटी की देखरेख में हुए सर्वे की रिपोर्ट भारत सरकार ने जारी कर दी है. रिपोर्ट में कक्षा तीन तक के बच्चों के भाषा व गणित की बेसलाइन स्थिति की जानकारी ली गयी. झारखंड में अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू व बांग्ला विषय की परीक्षा ली गयी थी. इसमें बच्चों ने बेहतर प्रर्दशन किया है. राज्य के 273 स्कूलों का चयन सर्वे के लिए किया गया था. इसमें सरकारी स्कूलों के साथ सरकारी सहयता प्राप्त स्कूल व निजी स्कूल के बच्चे भी शामिल हुए थे. स्कूलों के 2809 बच्चे सर्वे में शामिल हुए थे. 573 शिक्षकों के सहयोग से सर्वे पूरा किया गया. झारखंड के सचिव के रवि कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा एफएलएन सर्वे की रिपोर्ट जारी की गयी है. इसमें झारखंड की स्थिति बेहतर है. कुछ बिंदुओं को छोड़ झारखंड के बच्चे राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. रिपोर्ट में जो कमियां बतायी गयी है उसे भी दूर किया जायेगा. इसके लिए 12 व 13 नवंबर को बैठक बुलायी गयी है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह