बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा करें शिक्षक

खलारी प्रखंड संसाधन केंद्र में मासिक गुरु गोष्ठी में बीडीओ ने कहा

By DINESH PANDEY | April 4, 2025 9:50 PM
feature

प्रतिनिधि, खलारी. खलारी प्रखंड संसाधन केंद्र में शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी हुई. अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सरवरीनाथ चौरसिया ने की. बैठक में शिक्षा विभाग के विभिन्न एजेंडाें पर चर्चा की गयी. जिसमें जेएसएलपीएस रांची द्वारा उपलब्ध कराये गये खलारी प्रखंड के 1993 असाक्षरों की सूची अपने क्षेत्राधीन सर्वे कर उल्लास एप से जोड़ने, शिक्षकों के सतत पेशेवर विकास को लेकर 50 घंटे का प्रशिक्षण के संबंध में बताया गया. सभी विद्यालयों में अभी तक कुल छात्र संख्या, एमडीएम की मासिक रिपोर्ट, प्रयास कार्यक्रम, एनीमिया मुक्त भारत, रूम टू रीड द्वारा आधारभूत साक्षरता और पुस्तकालय पर चर्चा की गयी. जय गुरु जी एप में शिक्षकों के पंजीकरण की समीक्षा छात्रवृत्ति आदि विषयों पर चर्चा की गयी. मासिक गुरु गोष्ठी में बीडीओ संतोष कुमार ने छात्रवृत्ति और बच्चों के अपार आइडी की जानकारी दी. शिक्षकों द्वारा अपार आइडी बनाने में आनेवाली समस्याओं की जानकारी बीडीओ को दी. शिक्षकों ने बताया कि बहुत से ग्रामीण बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना है और कई बच्चों का आधार में सुधार नहीं हो पा रहा है. समस्याओं से अवगत होने पर बीडीओ ने शिक्षकों से जिन बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना है, उनका फॉर्म भर कर प्रखंड कार्यालय भेजने को कहा. उन्होंने बताया कि बच्चों का आधार प्रखंड कार्यालय में सप्ताह में तीन दिन नि:शुल्क बनवाया जा रहा है. गुरु गोष्ठी में सीआरपी मनोज मिश्रा, दीपक कुमार, नीतीश कुमार, सतीश कुमार, आदर्श कुमार, आदर्श कुमार बाजपेई, उत्तरा कुमार, अमरनाथ सतनामी, अशोक कुमार, अनुज गुप्ता, राजेश सिंह, रवींद्र प्रसाद, गुरु चरण लोहार, तेरेसा टोप्पो, राम लखन कुमार, महेंद्र यादव, कमलनाथ, अरविंद प्रसाद, शिवदेव प्रसाद आदि शिक्षक उपस्थित थे. खलारी प्रखंड संसाधन केंद्र में मासिक गुरु गोष्ठी में बीडीओ ने कहा 04 खलारी 06:- गुरु गोष्ठी में उपस्थित बीडीओ एवं शिक्षक.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version