Jharkhand News: चोखी धानी का रंगारंग आगाज, रांची में दिखी राजस्थान की झलक

Jharkhand News: ऐसा वातावरण देखकर उन्हें राजस्थान की याद आ गयी. ऐसा माहौल सभी को राजस्थान की याद दिलायेगा. जो भी यहां आयेगा, उसका मन जरूर करेगा किवह जल्द से जल्द एक बार राजस्थान जाये.

By Mithilesh Jha | December 17, 2022 7:06 PM
an image

Jharkhand News: जेसीआई रांची ने झारखंड का परिचय राजस्थान से करवाया है. ‘चोखी धानी’ के जरिये राजस्थानी खान-पान से लेकर संस्कृति तक की छटा शनिवार को मोरहाबादी मैदान के संगम गार्डेन में बिखेरी. चोखी धानी का आगाज दिन में 12 बजे हुआ. विशिष्ट अतिथि किशोर मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि ऐसा वातावरण देखकर उन्हें राजस्थान की याद आ गयी. ऐसा माहौल सभी को राजस्थान की याद दिलायेगा. जो भी यहां आयेगा, उसका मन जरूर करेगा किवह जल्द से जल्द एक बार राजस्थान जाये.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बसंत मित्तल ने कहा कि लोग राजस्थान जाकर भी इन सभी चीजों का मजा एक साथ नहीं ले पाते. लेकिन, जेसीआई की मेहनत से सभी को पूरा राजस्थान रांची में ही देखने को मिल रहा है.

जेसिरेट की अध्यक्ष शीतल शर्मा ने कहा की जेसीआई हमेशा कोशिश करता है कि शहर के लिए कुछ नया लेकर आये. जो भी वह करे, वह रांची के लिए अनोखा हो. शनिवार को दिन भर लाइव कठपुतली नाच, राजस्थानी घूमर नाच, आग का खेल, ज्योतिष शास्त्र की जानकारी, पुराने जमाने के बाइस्कोप का लोगों ने लुत्फ उठाया.

इतना ही नहीं, इस अवसर पर 20 से अधिक स्टॉल भी लगे हैं. राजस्थानी चूरण का स्टॉल लोगों को खूब भाया. कपड़े, केक, मंगोरी और पापड़ के स्टॉल के साथ-साथ खिलौनों की रेहड़ी भी है. राजस्थानी परंपरा के तहत मेहमानों को चोखी धानी की तरह जमीन पर बैठाकर चौकी में उनकी थाल परोसी गयी. चोखी धानी रविवार को भी जारी रहेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version