बंद खदान सहित अन्य जगहों से निकल रहा है दमघोंटू धुआं

खदान से सटे घरों के नजदीक जमीन की सतह से तेज विषैला धुआं निकलने लगा है.

By DINESH PANDEY | June 19, 2025 8:01 PM
an image

खलारी. पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से करकट्टा स्थित बंद खदान समेत आसपास खदान से सटे घरों के नजदीक जमीन की सतह से तेज विषैला धुआं निकलने लगा है. तेज दमघोंटू धुआं निकलने से लोग भयभीत हो गये हैं. बारिश की वजह से करकट्टा स्थित बंद केडीएच पैच आउटसोर्सिंग खदान में दर्जनों जगहों से धुआं का गुबार निकलने लगा, जिससे खुले आसमान में धुआं-धुआं ही दिखने लग गया. हालाकि करकट्टा स्थित बंद खदान से सालों से दमघोंटू धुआं निकल रहा है. परंतु लगातार बारिश से धुआं में काफी इजाफा हो गया है. दमघोंटू धुआं सीधे आसपास की घरों तक पहुंचने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ………………………………………….. खांसी, आंखों में जलन व सांस लेने में बढ़ी परेशानी करकट्टा क्षेत्र के लोगों ने बताया कि लगातार धुआं के सम्पर्क में आने से खांसी, आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी बढ़ गया है. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि यह एक दिन की बात है नहीं यह परेशानी हमेशा होती है. बरसात के दिनों में यह समस्या काफी बढ़ जाती है. बावजूद सीसीएल प्रबंधन नजरअंदाज कर बैठे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version