खलारी. पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से करकट्टा स्थित बंद खदान समेत आसपास खदान से सटे घरों के नजदीक जमीन की सतह से तेज विषैला धुआं निकलने लगा है. तेज दमघोंटू धुआं निकलने से लोग भयभीत हो गये हैं. बारिश की वजह से करकट्टा स्थित बंद केडीएच पैच आउटसोर्सिंग खदान में दर्जनों जगहों से धुआं का गुबार निकलने लगा, जिससे खुले आसमान में धुआं-धुआं ही दिखने लग गया. हालाकि करकट्टा स्थित बंद खदान से सालों से दमघोंटू धुआं निकल रहा है. परंतु लगातार बारिश से धुआं में काफी इजाफा हो गया है. दमघोंटू धुआं सीधे आसपास की घरों तक पहुंचने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ………………………………………….. खांसी, आंखों में जलन व सांस लेने में बढ़ी परेशानी करकट्टा क्षेत्र के लोगों ने बताया कि लगातार धुआं के सम्पर्क में आने से खांसी, आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी बढ़ गया है. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि यह एक दिन की बात है नहीं यह परेशानी हमेशा होती है. बरसात के दिनों में यह समस्या काफी बढ़ जाती है. बावजूद सीसीएल प्रबंधन नजरअंदाज कर बैठे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें