मसीही विश्वासियों ने हर्षोल्लास मनाया पाम संडे

फादर रोबर्ट मिंज की अगुवाई में मसीही विश्वासियों ने खजूर की डालियों को लेकर प्रभु यीशु का स्वागत किया.

By KEDAR MAHTO BERO | April 13, 2025 10:04 PM
an image

बेड़ो फोटो – खजूर पर्व मनाते मसीही समुदाय के लोग.

बेड़ो.

प्रखंड के दिघिया चर्च में रविवार को दिघिया पल्ली के मसीही समुदाय के लोगों ने पाम संडे मनाया. फादर रोबर्ट मिंज की अगुवाई में मसीही विश्वासियों ने खजूर की डालियों को लेकर प्रभु यीशु का स्वागत किया. जिस तरह प्रभु यीशु का यरूशलेम में प्रवेश करते हैं तो वहां के लोग उनके स्वागत में अमीर कपड़ा बिछा कर और गरीब खजूर व जैतून की डालियां बिछाकर स्वागत करते हैं. कहते हैं कि दाऊद के पुत्र को होस्सन्ना धन्य है, वह राजा जो प्रभु के नाम पर आते हैं. फादर ने मिस्सा अनुष्ठान कराया. गीत व प्रार्थना करांजी गांव के जुलिया मिंज, रवि व करिश्मा की अगुवाई में की गयी. इसके बाद मसीही विश्वासियों ने खजूर डाली लेकर चर्च परिसर से जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल मसीही दिघिया मिशन मैदान से होते हुए पुनः पल्ली परिसर में प्रवेश कर समारोह में बदल गया. धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में माता प्रबला केरकेट्टा, सिस्टर प्रतिमा लकड़ा, सिस्टर, सिस्टर दिव्या, काथलिक सभाध्यक्ष देवनिश तिग्गा, निकोलश प्रकाश, तोबियस कुजूर, प्रचारक बिनय टोप्पो, मार्शल, पातरिक व मार्टिन ने सहयोग किया.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version