CID Raid | नामकुम, राजेश वर्मा: राजधानी रांची के नामकुम में शनिवार को सीआईडी की टीम ने छापामारी की. जानकारी के अनुसार, सीआईडी के नेतृत्व में टीम ने नामकुम के दो जगहों पर छापामारी कर रोजगार के नाम पर नौजवानों से ठगी करने का पर्दाफाश किया है. टीम ने केतारी बगान घाट रोड़ स्थित पुष्पांजलि प्लैस के उपर एवं लोअर चुटिया लोटा फैक्ट्री के पास स्थित आर्यावर्त एसोसिएट के कार्यालय में छापामारी की.
पुलिस हिरासत में कई लोग
बताया गया कि छापामारी के दौरान पुलिस ने पुष्पांजलि प्लैस में ट्रेनिंग ले रहे 15 युवक-युवतियों और लोअर चुटिया से एक कंप्यूटर ऑपरेटर व एक अन्य युवक को हिरासत में लिया है. सभी को नामकुम थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, टीम ने लोअर चुटिया से लैपटॉप, प्रिंटर, रबर स्टाम्प, बिल, आयुर्वेदिक सामान सहित कई सामान जब्त किये हैं. इस छापामारी टीम में एएसपी दीपक कुमार, डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय, सीआईडी थाना प्रभारी नवल किशोर के साथ नामकुम व चुटिया थाना की पुलिस मौजूद रही.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अधिकारियों ने नहीं दी जानकारी
फिलहाल, अधिकारियों ने मामले में कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया. केवल इतना कहा कि जांच की जा रही है. रोजगार देने के नाम पर पैसे लिए जाते थे. बताया गया कि संस्थान के द्वारा विज्ञापन निकाल कर स्किल प्रोग्राम के तहत युवाओं को रोजगार देने का झांसा दिया जाता है. विज्ञापन देखकर आने वाले युवक-युवतियों को बड़े-बड़े सपने दिखाये जाते हैं. सभी को ट्रेनिंग लेने के बाद पैसे देने की बात कही जाती है.
आयुर्वेदिक सामानों की मार्केटिंग
हालांकि, ट्रेनिंग पूरी होने पर उनसे आयुर्वेदिक सामानों की मार्केटिंग कराई जाती थी. मार्केटिंग करने में असफल लोगों को हटा दिया जाता था. ट्रेनिंग कर चुके एक छात्र को नौकरी नहीं मिलने पर उसने ही सीआईडी को शिकायत की थी जिसके आधार पर छापामारी की गई. यहां सैकड़ों लोग ट्रेनिंग ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें Dhanbad News: धनबाद में रेमंड शो रूम के मालिक के बेटे की मौत, सड़क हादसे में बुझे दो घरों के चिराग
युवाओं को ठगा जा रहा
इस मामले में उत्तर प्रदेश के एक युवक ने बताया कि रोजगार का आकर्षक विज्ञापन देकर उन्हें झांसा में लिया जाता है. देश के विभिन्न राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों बेरोजगार लोग ट्रेनिंग ले रहे हैं. ट्रेनिंग के नाम पर सभी युवक-युवती से 25 से 30 हजार लिया जाता है. इनके रहने और खाने की व्यवस्था संस्थान करती थी. ट्रेनिंग के बाद सभी को मार्केटिंग के लिए भेज दिया जाता है. इस तरह सभी को ठगा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह