Jharkhand News: झारखंड में बंद पड़ी कोयला खदानें बनेंगी पर्यटन स्थल, जानें क्या होगा खास

Jharkhand News: झारखंड सरकार राज्य में बंद पड़ी कोयला खदानों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की पहल कर रही है. इसे लेकर सरकार सीसीएल के साथ एमओयू करेगी. सरकार की पहल से लोगों को कोयला खदानों, खनन तकनीक और औद्योगिक प्रक्रियाओं की झलक देखने का मौका मिलेगा.

By Rupali Das | July 21, 2025 11:59 AM
an image

Jharkhand News: झारखंड की बंद पड़ी कोयला खदानों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, राज्य में तीन कोयला खनन कंपनियां हैं. इनमें सीसीएल, बीसीसीएल तथा इसीएल के कुछ हिस्से हैं.

दर्जनों खदानों का उपयोग नहीं

तीनों कोयला कंपनियों के इलाकों में दर्जनों ऐसी खदानें हैं, जो खनन के बाद उपयोग में नहीं हैं. इन्हें बतौर पर्यटन स्थल विकसित करने की योजना पर राज्य सरकार और सीसीएल काम करेंगे. इस पहल से पर्यटकों को कोयला खदानों, खनन तकनीक और औद्योगिक प्रक्रियाओं की झलक देखने को मिलेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

CCL के साथ एमओयू करेगी सरकार

पहले चरण में झारखंड सरकार का पर्यटन विभाग सीसीएल के साथ एमओयू करने जा रहा है. अभी सीसीएल ने कई बंद हुई खदानों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया है. सीसीएल के निदेशक मानव संसाधन हर्षनाथ मिश्र के अनुसार, अभी राज्य सरकार के साथ प्रारंभिक बातचीत हुई है.

यह भी पढ़ें झारखंड हाइकोर्ट का अजीबोगरीब फैसला, एक जज ने दी फांसी की सजा तो दूसरे ने किया बरी

पर्यटन मंत्री भी रहेंगे मौजूद

सीसीएल निदेशक ने बताया कि हम लोगों ने मिलकर खदानों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. इसे लेकर 21 जुलाई 2025 को प्रोजेक्ट भवन में कार्यक्रम होगा. इस दौरान झारखंड पर्यटन विकास निगम (जेटीडीसी) और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के बीच एमओयू होगा. इस अवसर पर खेल व पर्यटन विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार भी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: झारखंड में बढ़ा मोटापा घटाने का शौक, धड़ल्ले से बिक रहा इंजेक्शन, क्या है डॉक्टरों की सलाह

यह भी पढ़ें: रांची एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, भारी बारिश के कारण ढही एयरपोर्ट की चहारदीवारी

यह भी पढ़ें: Jharkhand Bandh: माओवादियों के झारखंड बंद पर रेल प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version