रांची. मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार सात अप्रैल (सोमवार) से राजधानी के मौसम में बदलाव हो सकता है. सात अप्रैल को राजधानी और आसपास के इलाकों में बादल छाये रह सकते हैं. तेज हवा चलने का भी अनुमान है. वहीं आठ से 12 अप्रैल तक राजधानी सहित कई इलाकों में बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवा चल सकती है. गर्जन और वज्रपात का भी अनुमान है. सात अप्रैल को राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से (संताल परगना) में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. वहीं आठ अप्रैल को राज्य के दक्षिण (कोल्हान), मध्य (राजधानी से सटे जिलों) तथा संताल परगना में भी बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. मौसम में बदलाव के कारण तापमान भी कम हो सकता है. राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान चार से पांच डिग्री सेसि तक कम हो सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें