मंच पर बच्चे जो सीखते हैं, वह जीवन भर याद रहता है : सुमन

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में शनिवार को संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

By ROHIT KUMAR MAHT | August 2, 2025 7:28 PM
an image

डकरा. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में शनिवार को संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें डकरा संकुल के सभी पांच विद्यालयों डकरा, करकट्टा, पिपरवार, पुरानी राय एवं मैक्लुस्कीगंज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मुख्य अतिथि एनके एरिया के असैनिक विभाग प्रमुख सुमन कुमार विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष सह डकरा संकुल संकुल संयोजक अवधेश कुमार सिंह समिति सदस्य सतनारायण चौबे एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता रघुवंश नारायण सिंह उपस्थित ने संयुक्त रूप से सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को मेधावी बनाने के लिए आयोजित किये जाते हैं, यहां हार-जीत मात्र प्रतीकात्मक होता है. मंच पर बच्चे जो सीखते हैं, वह जीवन भर याद रहता है. उन्होनें विद्यार्थियों को सतत अध्ययन और ज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद अंग्रेजी, विज्ञान, वैदिक गणित, संस्कृत, संगणक, संस्कृति बोध, परियोजना, कथा-कथन और मूर्ति कला से संबंधित विभिन्न विषयों की प्रतियोगिताएं हुई. प्रतियोगिता में 69 अंकों के साथ संकुल केंद्र डकरा प्रथम, 48 अंकों के साथ पुरानी राय द्वितीय और 33 अंकों के साथ पिपरवार तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया गया. प्रधानाध्यापक गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा ने सभी प्रतिभागियों और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आचार्यों को बधाई दी.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version