आज वार्षिक पड़हा जतरा समारोह में शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन, कई अन्य मंत्री भी करेंगे शिरकत

CM Hemant Soren : रांची के बेड़ो स्थित बाजारटांड़ मैदान में आज 3 जून को वार्षिक पड़हा जतरा सह सभा महोत्सव का भव्य आयोजन होगा. इस महोत्सव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. समारोह में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये है. भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए वॉलेंटियर और पुलिस जवान तैनात रहेंगे.

By Dipali Kumari | June 3, 2025 10:49 AM
an image

CM Hemant Soren : राजधानी रांची के बेड़ो स्थित बाजारटांड़ मैदान में आज 3 जून को वार्षिक पड़हा जतरा सह सभा महोत्सव का भव्य आयोजन होगा. आयोजन का नेतृत्व बिनोवा भावे विवि के पूर्व कुलपति डॉ रवींद्रनाथ भगत करेंगे. इस महोत्सव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और बाल विकास मंत्री चमरा लिंडा विशिष्ट भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.

जतरा में क्या होगा खास ?

महोत्सव के संस्थापक स्व करमचंद भगत के पुत्र डॉ रवींद्रनाथ भगत ने बताया कि पारंपरिक लकड़ी से निर्मित हाथी, घोड़ा और शेर पर सवार होकर पड़हा निशान, रम्पा, चम्पा, टेंगरी छाता, झंडा, ढोल, नगाड़ा और खोड़हा नृत्य मंडली के साथ जतरा में शामिल होंगे. महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. समारोह में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये है. भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए वॉलेंटियर और पुलिस जवान तैनात रहेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

बारीडीह जतरा मैदान में भी महोत्सव का आयोजन

बेड़ो बाजार टांड़ के अलावा बारीडीह जतरा मैदान में भी आज वार्षिक पड़हा जतरा सह सभा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. दोनों ही जगहों पर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किये गये है. दोनों ही जगहों पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें

RIMS में 4 साल से एमआरआई मशीन खराब, हेल्थ मैप में भी नहीं हो रही जांच, मरीज परेशान

Dhanbad News: एक साथ उठी दो चेचेरे भाइयों की अर्थी, गम में डूबी कांड्रा बस्ती

19 जून को होगा रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे शुभारंभ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version